Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 12:09 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह लखनऊ में 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गण्यमान ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    लखनऊ (जेएनएन)। तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह रमाबाई अंबेडकर मैदान पर 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। योग कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ.दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं, संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। रमाबाई अंबेडकर मैदान पर योग कार्यक्रम सुबह 6.30 बजे शुरू होगा और आठ बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए खास तरह की टी-शर्ट तैयार करायी गई है। इसे पहन कर लोग योग करेंगे। योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी के चलते रमाबाई अंबेडकर मैदान और उसके चारों ओर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंगलवार देर शाम तक प्रशासनिक अमला रमाबाई अंबेडकर मैदान पर योग कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: योग दिवस पर गांवों में विशेष सफाई, पतंजलि जन्मस्थली पर बेघर योग

    लोगों की सोच समाप्त होने पर सोचते मोदी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जहां से लोगों की सोच समाप्त होती वहां से मोदी सोचना शुरू करते है। इसी सोच पर चलकर प्रधानमंत्री ने हमारे देश की प्राचीन परंपरागत विद्या को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब्दुल कलाम के नाम से विश्वविद्यालय का नामकरण किया यहां से तमाम सारे छात्र टेक्निकल शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मोदी ने इस अवसर पर नए परिसर का लोकार्पण किया वह गर्व की बात है। ​​​​​आने वाले समय में विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश में बेरोजगारी कम करने के लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटी मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति को आवाज देने का लक्ष्य बनाया जो सराहनीय है।

    यह भी पढ़ें: किशनपुर सेंच्युरी से शावकों संग निकली बाघिन की मैलानी रेंज में दहशत