Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में तीसरा मोर्चा ही एकमात्र विकल्प

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2014 07:39 AM (IST)

    महानगर का एतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान पिछले 10 दिनों में तीसरी बार बंगाल की जनता के पगचापों से धमक उठा। पहले ममता फिर मोदी और रविवार को वामदल के नेताओं ने लाखों की भीड़ को परिवर्तन का नारा दिया। वाममोर्चा ने अपनी रैली में मुख्य रूप से तृणमूल व भाजपा को निशाने पर रखा। उन्होंने जनता से बंगाल से दिल्ली तक परिवर्तन की अपील की और देश में सरकार बनाने के लिए तीसरे मोर्चे को ही आखिरी विकल्प बताया।

    कोलकाता, जागरण ब्यूरो। महानगर का एतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान पिछले 10 दिनों में तीसरी बार बंगाल की जनता के पगचापों से धमक उठा। पहले ममता फिर मोदी और रविवार को वामदल के नेताओं ने लाखों की भीड़ को परिवर्तन का नारा दिया। वाममोर्चा ने अपनी रैली में मुख्य रूप से तृणमूल व भाजपा को निशाने पर रखा। उन्होंने जनता से बंगाल से दिल्ली तक परिवर्तन की अपील की और देश में सरकार बनाने के लिए तीसरे मोर्चे को ही आखिरी विकल्प बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:मोदी के केंद्र में आने से बढ़ेगा पूंजीवाद और सांप्रदायिकता

    माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बुद्धदेव भंट्टाचार्य ने ब्रिगेड रैली में जनता को आगामी आम चुनाव में सतर्क रहने को कहा। बोले, अत्याचार व अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले कामरेडों का मुंह बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने जनता को चेताते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल के साथ यहां की जनता के दोनों हाथ में लड्डू देने का जो लालच दिया है, उससे बचकर रहना होगा। ये लड्डू खाने वाला पछताएगा। मैदान में उमड़ी भीड़ से उत्साहित बुद्धदेव ने ममता व मोदी पर कड़ा प्रहार किया।

    माकपा महासचिव प्रकाश करात ने भाजपा पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सांप्रदायिकता भड़काने वाला इंसान बताया। कहा, यदि वह देश की सत्ता पर काबिज हो जाते हैं तो पूंजीवाद और सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिलेगा। ममता को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य में जितने चुनाव हुए हैं, तृणमूल ने धांधली की। ममता बनर्जी भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। इस बार नरेंद्र मोदी ने उन्हें लुभाने की कोशिश की है। प्रदेश सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया जिसके चलते लाखों बेरोजगार भटक रहे हैं। कांग्रेस की नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी व महंगाई बढ़ गई है। जल्द ही 14 दल मिलकर तीसरे मोर्चे का संगठन सामने लाएंगे।

    बुद्धदेव ने कहा, सिंगुर व नंदीग्राम को लेकर प्रदेश सरकार महज कुप्रचार कर रही है, जिसमें सरकारी पैसा खर्च हो रहा है। इसका हिसाब देना होगा। पिछले ढाई वषरें में प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ न कोई कारखाना लगा, न अस्पताल बना। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है। माकपा प्रदेश सचिव व विमान बोस ने ममता सरकार पर बांग्लादेशी कंट्टरपंथियों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में गणतंत्र नहीं, दल तंत्र चल रहा है। उन्होंने भीड़ से प्रदेश की सभी 42 सीटों पर वाममोर्चा को जीत दिलाने की शपथ लेने को कहा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर