मोदी के केंद्र में आने से बढ़ेगा पूंजीवाद और सांप्रदायिकता
सीपीआई-एम के महासचिव ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मोदी को सांप्रदायिकता भड़काने वाला इंसान बताते हुए कहा कि यदि वह देश की सत्ता पर काबिज हो जाते हैं तो इससे पूंजीवाद और सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिलेगा। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोध्ि
कोलकाता। सीपीआई-एम के महासचिव ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मोदी को सांप्रदायिकता भड़काने वाला इंसान बताते हुए कहा कि यदि वह देश की सत्ता पर काबिज हो जाते हैं तो इससे पूंजीवाद और सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिलेगा। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां मोदी को दरकिनार किया वहीं कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार को भी जमकर कोसा। इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और बंगाल लेफ्ट फ्रंड चेयरमेन बिमन बोस समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।
करात ने कहा कांग्रेस को केंद्र से हटाने का विकल्प भाजपा नहीं हो सकती है। क्योंकि भाजपा को केंद्र में लाने से सिर्फ पूंजीवादी ताकतों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस दौरान मोदी के उस बयान पर भी चुटकी ली जो उन्होंने कोलकाता रैली के दौरान दिया था। करात ने कहा कि मोदी ने सही कहा था कि थर्ड फ्रंट एक थर्ड ग्रेड का है। उन्होंने कहा कि आजकल थर्ड ग्रेड की ही ज्यादा डिमांड भी है ।
दो सप्ताह के अंदर आकार ले लेगा थर्ड फ्रंट : करात
प्रकाश करात ने दिखाया केजरी को आइना
राज्य सरकार पर वार करते हुए पार्टी महासचिव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बेनर्जी ने एनडीए का हाथ उस वक्त थामा था जब गुजरात में नरसंहार चल रहा था। इसके बाद वह यूपीए के साथ भी चली गई, लिहाजा उनका कोई वजूद नहीं है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।