नेशनल कांफ्रेंस में ही है भाजपा को रोकने की ताकत: उमर
जम्मू कश्मीर में चल रही विधानसभा चुनाव के बीच आज सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह नहीं मानते हैं कि राज्य में ग्यारह लाख मतदाता भाजपा को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को यदि कोई रोक सकता है तो
जम्मू। जम्मू कश्मीर में चल रही विधानसभा चुनाव के बीच आज सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह नहीं मानते हैं कि राज्य में ग्यारह लाख मतदाता भाजपा को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को यदि कोई रोक सकता है तो वह केवल नेशनल कांफ्रेंस ही है।
गौरतलब है कि राज्य में अभी तक दो चरणों का मतदान हो चुका है। दोनों ही बार मतदाताओं ने वोटिंग में बढ़चढ़कर हिंस्सा लिया। यहां पहले और दूसरे चरण के चुनाव में सत्तर फीसद से अधिक मतदान हुआ था। अभी राज्य में तीन चरणों का मतदान होना शेष है। यहां पर भाजपा ने मिशन 44 रखा है। खुद प्रधानमंत्री ने भी राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।