Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान-सम्मान पर आंच आई तो पाक को देंगे मुंहतोड़ जवाब: राजनाथ

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Sep 2014 08:15 AM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सभी देशों से अच्छे संबंध चाहता है। सारी दुनिया भी मान चुकी है कि भारत की सरकार फौलादी है। केवल पाकिस्तान की समझ में यह बात नहीं आ रही। यदि देश के मान-सम्मान पर कोई आंच आई तो भारत उसका मुंहतोड़ जबाव देगा।

    पलवल, जासं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सभी देशों से अच्छे संबंध चाहता है। सारी दुनिया भी मान चुकी है कि भारत की सरकार फौलादी है। केवल पाकिस्तान की समझ में यह बात नहीं आ रही। यदि देश के मान-सम्मान पर कोई आंच आई तो भारत उसका मुंहतोड़ जबाव देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को यहां पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के 67 साल बाद भी देश को अन्न देने वाले पंजाब व हरियाणा के किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। भाजपा सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की।

    पढ़ें:पाक को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट

    पढ़ें: गोरखपुर में खुलेगा एनडीआरएफ का रीजनल सेंटर