गोरखपुर में खुलेगा एनडीआरएफ का रीजनल सेंटर
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गोरखपुर में एनडीआरएफ (राष्ट्री
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोरखपुर और वाराणसी में एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स अर्थात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) का क्षेत्रीय कार्यालय (केंद्र) खुलेगा। जमीन के लिए उनकी प्रमुख सचिव राजस्व एवं आपदा राहत और गोरखपुर के डीएम से बात हो चुकी है। जमीन मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर का हवाई निरीक्षण करने आए थे। पूर्वाचल से पुराना लगाव होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि हर वर्ष आने वाली बाढ़ यहां के लिए त्रासदी है। मेरा प्रयास है कि यहां के लोगों को इससे स्थाई मुक्ति मिले। नदियों को जोड़ना और पंडित नेहरू के जमाने से प्रस्तावित नेपाल के पंचेश्वर, करनाली और कुछ अन्य जगहों पर प्रस्तावित योजनाओं से ही ऐसा संभव है। हाल ही में नेपाल यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बाबत पहल की है। प्रदेश सरकार भी अगर नदियों को जोड़ने की पहल करे तो केंद्र हर संभव मदद करेगा।
नक्सलवाद को उन्होंने देश के लिए गंभीर समस्या मानी। साथ ही यह भी कहा कि हिंसा की अनदेखी न करने के साथ इसके सामाजिक आयामों को भी देखना होगा। नक्सलवाद से निपटने की योजना बनकर तैयार है। शीघ्र ही इस पर अमल होगा।
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैं इंसेफ्लाइटिस के सीजन में यहां मेडिकल कालेज में जा चुका हूं। मैं तो चाहूंगा कि एम्स यहीं बने। इस बाबत प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात भी करूंगा। राजनाथ सिंह के साथ दौरे में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ के अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सांसद कीर्तिवर्द्धन सिंह और एनडीआरएफ के उ'च अधिकारी भी साथ थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।