Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छ भारत अभियान में दैनिक जागरण की पहल को पीएम ने सराहा

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2015 12:06 PM (IST)

    'मन की बात' की 13वीं कड़ी में पीएम मोदी ने दैनिक जागरण की तारीफ की। उन्होंने कहा दैनिक जागरण स्वच्छ भारत अभियान को जिस तरह से आगे बढ़ा रहा है उनके प् ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली- 'मन की बात' की 13वीं कड़ी में पीएम मोदी ने दैनिक जागरण की तारीफ की। उन्होंने कहा दैनिक जागरण स्वच्छ भारत अभियान को जिस तरह से आगे बढ़ा रहा है उनके प्रयास के लिए शुक्रिया।

    मन की बात की 10 खास बातें :

    1. विविधता,एकता का मूल मंत्र है,विविधता ही देश की खूबसूरती है।

    2. छोटी सरकारी नौकरियों से साक्षात्कार हटाने की प्रक्रिया पूरी,1 जनवरी 2016 से लागू किया जाएगा।

    3. स्वच्छ भारत के लिए मीडिया के सहयोग देेेने के लिए आभार जताया।

    4. अंगदान की जरूरत पर बल दिया,अंगदान की मांग की तुलना में देश में ट्रांसप्लांट कम।

    5. भारत-अफ्रीका संबंधों की मजबूती पर दिया जोर।

    6. भारत-अफ्रीकी संबंध को बढ़ावा देने के लिए 25 हजार अफ्रीकी छात्र भारत में पढ़ रहे हैं।

    7. धनतेरस के पूर्व महत्वपूर्ण योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी,गोल्ड मानिटाइजेशन स्कीम लाने की योजना ।

    8. गोल्ड मानिटाइजेशन स्कीमन सुरक्षा का गारंटी वाली स्कीम अगले हफ्ते जनता के सामने ।

    9. अशोक चक्र वाला गोल्डन क्वाईन अगले हफ्ते में धनतेरस के पूर्व,जो धनतेरस से सामान्य नागरिकों को उपलब्ध होगा।

    10. सांसद आदर्श ग्राम योजना में सांसदों की भागीदारी की अपील।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें