माकन की जगह मनीष तिवारी देखेंगे मीडिया
लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पदाधिकारियों की जगह पार्टी ने कार्यकारी प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने कार्यवाहक प्रभारी के रूप में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। बीमारी के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी को मीडिया विभाग का कार्यकारी प्रभारी बनाया गया है। रणदीप सुरजेवाला उनका साथ देंगे। तिवारी को जिम्मेदारी मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन के नई दिल्ली से चुनाव लड़ने के कारण दी गई है।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पदाधिकारियों की जगह पार्टी ने कार्यकारी प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने कार्यवाहक प्रभारी के रूप में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। बीमारी के कारण लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी को मीडिया विभाग का कार्यकारी प्रभारी बनाया गया है। रणदीप सुरजेवाला उनका साथ देंगे। तिवारी को जिम्मेदारी मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन के नई दिल्ली से चुनाव लड़ने के कारण दी गई है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात का प्रभार दिया गया है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गृह राज्य के अलावा वे दादर नागर हवेली व दमन दीव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। गहलोत के साथ पार्टी राज्यसभा सदस्य नरेंद्र बुधानिया समन्वय का काम देखेंगे। हिमाचल और उत्तराखंड की जिम्मेदारी देख रहीं अंबिका सोनी का प्रभार संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला देखेंगे। अंबिका सोनी पंजाब में आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ रही हैं। उत्तर प्रदेश के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री के वडोदरा से चुनाव लड़ने के कारण राज्य की जिम्मेदारी अविनाश पाण्डेय को सौपी गई है। गांधी परिवार के यहां से लड़ने के कारण पार्टी ने कार्यसमिति सदस्य बड़ी जिम्मेदारी सौपी है, जबकि अन्य राज्यों में यह महासचिव स्तर के नेताओं को प्रभारी बनाया गया है।
कुमारी सैलजा को पार्टी ने राजस्थान का कार्यकारी प्रभार सौपा है। जबकि बिहार का प्रभार सत्यव्रत चतुर्वेदी को सौपा है। पूर्व महासचिव रहे सत्यव्रत काफी समय से पार्टी मुख्यधारा से बाहर चल रहे थे। पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी आस्कर फर्नाडीज को सौंपी गई है। पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु और पुद्दुचेरी की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि को सौपी गई है। पंजाब, छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी अलका क्षत्रिय, जम्मू-कश्मीर की रजनी पाटिल को और पूर्वोत्तर राज्यों की जिम्मेदारी संजय बाफना, रजनी थॉमस को सौपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।