वडोदरा में मोदी के पोस्टर फाड़ने में पकड़े गए मधुसूदन मिस्त्री
अहमदाबाद [जागरण संवाददाता]। वडोदरा में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री तथा उनके दो दर्जन समर्थकों को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मिस्त्री को बिजली के खंभों पर चस्पा मोदी के पोस्टरों को फाड़ने और खुद का पोस्टर चिपकाने की कोशिश करते समय पकड़ा। कांग्रेस नेता मिस्त्री ने चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन पर भेदभाव और पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की तरफदारी में लगे हैं।
अहमदाबाद [जागरण संवाददाता]। वडोदरा में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री तथा उनके दो दर्जन समर्थकों को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मिस्त्री को बिजली के खंभों पर चस्पा मोदी के पोस्टरों को फाड़ने और खुद का पोस्टर चिपकाने की कोशिश करते समय पकड़ा। कांग्रेस नेता मिस्त्री ने चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन पर भेदभाव और पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की तरफदारी में लगे हैं। कांग्रेस को चुनाव प्रचार के लिए नियम मुताबिक जगह का आवंटन नहीं किया जा रहा है।
वडोदरा के पुलिस उपायुक्त दीपांकर त्रिवेदी ने बताया कि राज्यसभा सदस्य मिस्त्री गुरुवार सुबह समर्थकों के साथ दांडिया बाजार पहुंचे। धरना प्रदर्शन के बाद मिस्त्री डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर सीढ़ी लगा कर चढ़ गए और वहां लगे मोदी के पोस्टरों (कियोस्क) को हटाकर अपने पोस्टर चिपकाने लगे। पुलिस के रोकने पर कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस पर मिस्त्री, नगर निगम में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कस्तूर और 20 से अधिक लोगों को पकड़ कर थाने ले जाया गया। प्रकरण की वीडियोग्राफी को देखने के बाद हिरासत में लिए गए लोगों पर कार्रवाई का फैसला किया जाएगा। कांग्रेसियों ने पुलिस पर मारपीट करने और महिला कार्यकर्ताओं के मंगलसूत्र लूटने की तोहमत मढ़ी।
कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री का आरोप है कि वह तीन दिन से वडोदरा नगर निगम से दांडिया बाजार में प्रचार के लिए बिजली के खंभो के आवंटन की मांग कर रहे हैं। आदर्श आचार संहिता के तहत कांग्रेस को भाजपा के समान प्रचार का अवसर मिलना चाहिए। वडोदरा में प्रवेश करने से लेकर बाजार तक सभी खंभे भाजपा की एजेंसी को दे दिए हैं जबकि हर एक बिजली खंभे के बाद कांग्रेस को भी एक खंभा दिया जाना चाहिए। उन्होंने गत दिवस प्रशासन को आगाह किया था कि अगर सुबह दस बजे तक मोदी के पोस्टरों को न हटाया गया तो वह खुद पोस्टरों को हटाकर अपना पोस्टर चस्पा करेंगे।
वहीं, सरकार के प्रवक्ता सौरभ पटेल का कहना है कि गुजरात में कांग्रेस लोगों के दिलों में जगह खो चुकी है, भाजपा लोगों के दिलों में बसी हुई है। कांग्रेस को 20 साल से जनता ने सत्ता से दूर कर रखा है। चुनाव प्रचार के नाम पर चर्चा में रहने के कारण मिस्त्री ऐसा कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।