सीबीआइ से डरते हैं मोदी : मिस्त्री
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सीबीआइ से डरते हैं, इसलिए वे बार-बार सीबीआइ का नाम ले रहे हैं। मिस्त्री ने दावा किया कि गुजरात में हुई फर्जी मुठभेड़ का राज खुलने वाला है। वहां की मीडिया और पब्लिक के बीच यह चर्चा आम है। राहुल गांधी की नौ अक्टूबर को हो
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सीबीआइ से डरते हैं, इसलिए वे बार-बार सीबीआइ का नाम ले रहे हैं। मिस्त्री ने दावा किया कि गुजरात में हुई फर्जी मुठभेड़ का राज खुलने वाला है। वहां की मीडिया और पब्लिक के बीच यह चर्चा आम है।
पढ़ें: मोदी का नाम लेना भी पाप
राहुल गांधी की नौ अक्टूबर को होने जा रही जनसभा की तैयारियों के सिलसिले में यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री शनिवार को अलीगढ़ में थे। खत्री ने कहा कि मोदी बार-बार सीबीआइ का नाम लेते हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का हवाला देते हुए मिस्त्री ने कहा कि भाजपा के अन्य मुख्यमंत्री सीबीआइ का नाम क्यों नहीं लेते? यह इसलिए है क्योंकि उनका दामन पाक-साफ है। चूंकि, अब गुजरात में हुईं फर्जी मुठभेड़ की हकीकत सामने आने वाली है, इसलिए मोदी भयभीत हैं और वे सीबीआइ के खिलाफ माहौल बना रहे हैं।
अलीगढ़ में राहुल की सभा के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने दलील दी कि टप्पल-आंदोलन के दौरान राहुल गांधी ने यहां के किसानों से भूमि अधिग्रहण कानून लाने का वादा किया था। वो उन्होंने पूरा कर दिखाया।
साथ आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने दावा किया कि राहुल की जनसभा से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा। केंद्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा बिल और भूमि अधिग्रहण बिल पास कराकर देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। भूमि अधिग्रहण बिल पास कराने पर ही धन्यवाद सभा की जा रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।