Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी का नाम लेना भी पाप

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Oct 2013 02:45 AM (IST)

    प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री मो.आजम खां शुक्रवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी व मीडिया पर जमकर बरसे। मुजफ्फरनगर दंगे का ठीकरा मीडिया के सिर फोड़ा तो मोदी का नाम लेना तक पाप कह डाला। आजम समाजवादी चिंतक मोहन सिंह के ब्रह्माभोज में शिरकत करने के बाद पत्रकारों स

    जागरण संवाददाता, देवरिया। प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री मो.आजम खां शुक्रवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी व मीडिया पर जमकर बरसे। मुजफ्फरनगर दंगे का ठीकरा मीडिया के सिर फोड़ा तो मोदी का नाम लेना तक पाप कह डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हाथ में लाठी लेकर न्याय देने वालों के तोड़ दिए जाएंगे हाथ

    आजम समाजवादी चिंतक मोहन सिंह के ब्रह्माभोज में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार प्रदेश में सद्भाव कायम करना चाहती है। जब उनसे यह पूछा गया कि मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी भाजपा व बसपा विधायकों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया, जबकि आरोपी एक मौलाना को सरकारी मेहमान बताया गया। जवाब में आजम ने मुजफ्फरनगर दंगे के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहरा दिया। नसीहत दी कि माहौल मत बिगाड़ो, अगर सही रिपोर्टिग हुई होती तो दंगा नहीं हुआ होता। मोदी द्वारा दिए गए देवालय और शौचालय के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गुजरात के दंगे में मोदी ने मानवता की हत्या की। उनका नाम तक लेना पाप है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर