Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा ताक पर, आतंकियों ने 2 घंटे के अंदर दो बैंक लूटे

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 06:45 PM (IST)

    दो घंटे के अंतराल में ही जिला पुलवामा में हुई दो बैंक डकैतियों ने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिला दिया है।

    जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा ताक पर, आतंकियों ने 2 घंटे के अंदर दो बैंक लूटे

    श्रीनगर (जेएनएन)। वहीबुग-पुलवामा में 'इलाकाई देहाती बैंक' से 4.92 लाख की नकदी लूटने के लगभग दो घंटे के भीतर ही आतंकियों ने निहामा काकपोरा में जम्मू-कश्मीर बैंक की स्थानीय शाखा में दोबारा दस्तक दे 1.5 लाख की नकदी लूट ली।
    बीते चौबीस घंटों में दक्षिण कश्मीर में यह तीसरी बैंक डकैती है। इससे पूर्व दोपहर एक बजे के करीब आतंकियों ने वहीबुग में 'इलाकाई देहाती बैंक' को लूटा था और उससे पहले गत मंगलवार को कडर गांव में इलाकाई देहाती बैंक से 65 हजार की नकदी आतंकी लूट ले गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे के अंतराल में ही जिला पुलवामा में हुई दो बैंक डकैतियों ने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिला दिया है। पुलिस और अर्धसैनिकबलों ने बैंक लूट में लिप्त आतंकियों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

    आतंकी के बारे में जानकारी देने वाले को लाखों का इनाम

    कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमले के पीछे आतंकवादी के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख देने की घोषणा की है।

    आपको बता दें कि मंगलवार को ही आतंकियों ने जिला कुलगाम के कडर गांव में स्थित इलाकाई देहाती बैंक से 65850 रुपये की नकदी लूटी थी। अलबत्ता, आज आतंकियों ने जिला पुलवामा के  बहीबुग गांव में इलाकाई देहाती बैंक को निशाना बनाया।

    बताया जा रहा है कि हथियारबंद आतंकी बैंक में घुसे और उन्होंने वहां मौजूद कैशियर व अन्य लोगों को बंधक बना पांच लाख की नकदी लूट ली। इसके बाद आतंकी वहां से फरार हो गए।  सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, आतंकियों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। 

    यह भी पढ़ें: आगरा में बैंक मैनेजर की पत्नी को बेहोश कर लूट की कोशिश 

    यह भी पढ़ें:  जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने फिर बैंक को लूटा