जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा ताक पर, आतंकियों ने 2 घंटे के अंदर दो बैंक लूटे
दो घंटे के अंतराल में ही जिला पुलवामा में हुई दो बैंक डकैतियों ने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिला दिया है।
श्रीनगर (जेएनएन)। वहीबुग-पुलवामा में 'इलाकाई देहाती बैंक' से 4.92 लाख की नकदी लूटने के लगभग दो घंटे के भीतर ही आतंकियों ने निहामा काकपोरा में जम्मू-कश्मीर बैंक की स्थानीय शाखा में दोबारा दस्तक दे 1.5 लाख की नकदी लूट ली।
बीते चौबीस घंटों में दक्षिण कश्मीर में यह तीसरी बैंक डकैती है। इससे पूर्व दोपहर एक बजे के करीब आतंकियों ने वहीबुग में 'इलाकाई देहाती बैंक' को लूटा था और उससे पहले गत मंगलवार को कडर गांव में इलाकाई देहाती बैंक से 65 हजार की नकदी आतंकी लूट ले गए थे।
दो घंटे के अंतराल में ही जिला पुलवामा में हुई दो बैंक डकैतियों ने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिला दिया है। पुलिस और अर्धसैनिकबलों ने बैंक लूट में लिप्त आतंकियों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है।
आतंकी के बारे में जानकारी देने वाले को लाखों का इनाम
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमले के पीछे आतंकवादी के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख देने की घोषणा की है।
#Visuals: Another bank looted today by terrorists in Pulwama, this time in Nehama Kakapora area. pic.twitter.com/NKrwoY7fRS
— ANI (@ANI_news) May 3, 2017
आपको बता दें कि मंगलवार को ही आतंकियों ने जिला कुलगाम के कडर गांव में स्थित इलाकाई देहाती बैंक से 65850 रुपये की नकदी लूटी थी। अलबत्ता, आज आतंकियों ने जिला पुलवामा के बहीबुग गांव में इलाकाई देहाती बैंक को निशाना बनाया।
बताया जा रहा है कि हथियारबंद आतंकी बैंक में घुसे और उन्होंने वहां मौजूद कैशियर व अन्य लोगों को बंधक बना पांच लाख की नकदी लूट ली। इसके बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, आतंकियों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।