जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने फिर बैंक को लूटा
पाकिस्तानी सेना द्वारा कृष्णा घाटी इलाके में भारतीय जवानों पर किए गए बर्बरतापूर्ण हमले के बीच लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं।

श्रीनगर, जेएनएन। सुरक्षाबलों द्वारा मंगलवार को पूरे कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ जारी सघन तलाशी अभियान के बीच आतंकियों ने कडर कस्बे में स्थित इलाकाई देहाती बैंक की स्थानीय शाखा से 65 हजार की नकदी लूट ली। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।
गौरतलब है कि गत सोमवार की शाम पौने पांच बजे के करीब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने एसएसपी कुलगाम के कार्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर पोंबल में जम्मू कश्मीर बैंक की कैशवैन पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों व दो बैंक सुरक्षाकर्मियों समेत सात लोगों की हत्या कर, पांच सरकारी एसएलआर राइफलों को भी लूट लिया था। इस घटना के बाद से पूरे दक्षिण कश्मीर में एलर्ट जारी है।
अलबत्ता, सुरक्षाबलों द्वारा बरते जा रहे एहतियात के बीच आज एक बार फिर कुलगाम के कडर कस्बे में आतंकियों ने इलाकाई देहाती बैंक में लूट की। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बैंक के भीतर तथाकथित तौर पर दो आतंकी दाखिल हुए थे। एक ने पिस्तौल थाम रखी थी और दूसरे के हाथ में कथित तौर पर एसाल्ट राइफल थी। बैंक में दाखिल हुए आतंकियों के एक या दो साथी बाहर खड़े थे।
बैंक में दाखिल होने के बाद आतंकियों ने वहां मौजूद सभी लोगों को धमकाते हुए एक तरफ खड़ा किया और कैश काऊंटर पर जमा 65 हजार रुपये की नकदी को उठायाऔर भाग निकले। आतंकियों के बैंक से निकलने के फौरन बाद संबधित बैंक अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के साथ साथ सीआरपीएफ और सेना के जवान भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उसी समय कडर और उसके साथ सटे इलाकों में घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान छेड़ दिया। लेकिन इस खबर के लिखे जाने तक बैंक लूटने वाले आतंकी का कोई सुराग नहीं मिला था। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि कडर गांव में ही गत 25 अक्तूबर 2016 को नकाबपोश हथियारबंद आतकियों ने जम्मू कश्मीर बैंक की स्थानीय शाखा से तीन लाख की नकदी लूटी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।