Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पथराव की आड़ में भाग निकले आतंकी

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 10:54 PM (IST)

    हिंसक झड़पों में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए, जबकि पांच से छह आतंकी भाग निकले।

    दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पथराव की आड़ में भाग निकले आतंकी

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में मंगलवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों को अलगाववादी समर्थकों के प्रतिरोध के बीच अपने आतंकरोधी अभियान रोकने पड़े। इस दौरान हुई हिंसक झड़पों में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए, जबकि पांच से छह आतंकी भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदलों ने जिला अनंतनाग के लोकटीपोरा (बिजबिहाड़ा) और कुलगाम जिले के मुहम्मदपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर दो तलाशी अभियान शुरू किए। लोकटीपोरा में तीन आतंकियों और मुहम्मदपोरा में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी।

    दोनों ही जगह ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों को घेरा डालते देख पहले नारेबाजी और फिर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने पहले तो संयम बरता, लेकिन जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो उन्होंने भी लाठियों के साथ आंसूगैस का सहारा लिया। मुहम्मदपोरा और उसके साथ सटे इलाकों में दोपहर बाद तक हिंसक झड़पें जारी रही, जिनमें एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए।

    इस दौरान गांव में आए दो आतंकी भी निकल भागे। बाद में सुरक्षाबलों ने भी तलाशी अभियान स्थगित कर दिया। लोकटीपोरा में ग्रामीणों के प्रतिरोध के बीच ही सुरक्षाबलों ने कुछ मकानों व दुकानों की तलाशी ली। अलबत्ता, पुलिस ने पथराव से आतंकरोधी अभियान स्थगित करने से इन्कार करते हुए कहा कि तलाशी अभियान में आतंकियों का सुराग नहीं मिला।

    यह भी पढ़ें: डीबीटी की सफलता से उत्साहित सरकार व्यय सुधारों पर देगी जोर

    comedy show banner
    comedy show banner