Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीरः पुलवामा थाने पर आतंकी हमला, फेंके ग्रेनेड

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 11:43 AM (IST)

    आतंकियों ने बुधवार आधी रात दक्षिण कश्मीर में पुलवामा थाने पर हमला कर दिया। अलबत्ता, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया।

    श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सैन्य काफिले पर हमला करने के बाद आतंकियों ने बुधवार आधी रात दक्षिण कश्मीर में पुलवामा थाने पर हमला कर दिया। अलबत्ता, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा में रात करीब साढ़े बारह बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने थाने पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद स्वचालित हथियारों से अंधांधुंध फायरिंग करते हुए भीतर दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन थाने के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने साथियों को सचेत कर दिया।

    इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब 15 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद पुलिस को हावी होते देख आतंकी भाग निकले।

    पढ़ेंः अंडरव‌र्ल्ड डॉन ने खुद को बताया सच्चा देशभक्त, कहा- आतंक से लड़ रहा हूं

    आतंकियों ने नेकां के ब्लाक प्रधान के घर से हथियार लूटे
    दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बेगमपुरा क्षेत्र में बुधवार रात करीब 12:45 बजे आतंकियों ने नेशनल कांफ्रेंस के ब्लॉक प्रधान अब्दुल रशीद खांडे के घर धावा बोला। आतंकी वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से चार राइफल लूटकर फरार हो गए। इसमें दो एसाल्ट राइफल, एक एसएलआर राइफल और एक थ्री नाट थ्री राइफल है। पुलिस व सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ दिया है।