Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर और दिसंबर में पहले भी कई बार कहर बरपा चुके हैं आतंकी

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sat, 14 Nov 2015 12:12 PM (IST)

    फ्रांस की राजधानी पेरिश में 15 नवंबर, 2015 को हुए आतंकी हमले में करीब 158 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले भी आतंकी देश और दुनिया में नवंबर और दिसंबर महीने में कई बार हमले कर चुके हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। जानिए, कब और

    Hero Image

    नई दिल्ली। फ्रांस की राजधानी पेरिश में 15 नवंबर, 2015 को हुए आतंकी हमले में करीब 158 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले भी आतंकी देश और दुनिया में नवंबर और दिसंबर महीने में कई बार हमले कर चुके हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। जानिए, कब और कहां हुए आतंकी हमले...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर में कब और कहां हुए हमलेः

    मुंबई में आतंकी हमलाः

    26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में 80 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान एटीएस चीफ समेत 5 बड़े पुलिस अफसर और 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। आतंकियों ने 10 जगह अंधाधुंध फायरिंग की थी। दो फाइव स्टार होटलों में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया था।

    अफगानिस्तान में हमलाः

    23 नवंबर, 2014 को तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान में वॉलीबॉल मैच देख रहे 60 से अधिक लोगों को मार डाला था।

    दिसंबर में कब और कहां हुए हमलेः

    13 दिसंबर, 2001: संसद पर आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत, 18 घायल।

    30 दिसंबर, 1996 ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन बम विस्फोट 33 की मौत, 150 जख्मी।

    16 दिसंबर, 2014 को पाकिस्तान के पेशावर में सैनिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में करीब 132 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान आतंकियों ने कई बच्चों को बंधक भी बना लिया गया था।

    पढे़ंः जानिए, कब और कहां हुए दस बड़े आतंकी हमले