Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, इस साल देश में कहां-कहां हुए बड़े आतंकी हमले

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 06:48 AM (IST)

    इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बड़े आतंकी हमले हुए। जिनमें कई जवानों की जान चली गई।

    नई दिल्ली, (वेब डेस्क)। साल 2016 में देश ने कई बड़े आतंकी हमलों का सामना किया। इन हमलों में देख के कई सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी। साल की शुरूआत ही पठानकोट जैसे बड़े आतंकी हमले से हुई।

    एक नजर डालते है साल 2016 में हुए अब तक के बड़े आतंकी हमलो पर...

    पठानकोट हमला- 2 जनवरी को आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया था। इसमें 7 जवान शहीद हो गए थे। करीब 80 घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ के बाद सभी चार आतंकियों को मार गिराया गया था।

    पंपोर हमला- जून में पंपोर के पास श्रीनगर जम्मू हाईवे से गुजरते सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया गया। इस हमले में 8 जवान मारे गए जबकि 20 जख्मी हो गए। लश्कर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि दो आत्मघाती हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख्वाजा बाग हमला- स्वतंत्रता दिवस के दो दिन बाद हिजबुल मुजाहिदीन के एक ग्रुप ने श्रीनगर-बारामूला हाइवे के पास सेना के काफिले पर हमला किया। इस हमले में 8 की मौत हो गई जबकि 22 गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पुंछ आतंकी हमला- सितंबर में हुए इस आतंकी हमले में एक पुलिस कांस्टेबल, आर्मी के दो जवान, एक नागरिक और दो अन्य पुलिसकर्मी मारे गए। जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी भी मारे गए।

    उड़ी आतंकी हमला- 18 सितंबर को उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में सेना ने सभी चार आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के कब्जे से चार एके सैंतालीस राइफल, चार अंडरबैरल ग्रेनेड लॉन्चर बरामद हुए थे। बरामद सामान पर पाक की मुहर लगी है।

    बारामुला हमला- 2 अक्टूबर को करीब चार आतंकियों ने बारामूला में 46 आरआर कैंप पर फिदायीन हमला कर दिया। हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।

    बारामुला में सेना के कैंप पर आतंकी हमला नाकाम, दो फिदायीन मारे गए; एक जवान शहीद

    सर्जिकल स्ट्राइक से चिढ़ा पाक, विदेशी मीडिया को लेकर गया POK

    comedy show banner
    comedy show banner