Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक से चिढ़ा पाक, विदेशी मीडिया को लेकर गया POK

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 08:27 PM (IST)

    पाकिस्तान के सैनिक अधिकारियों का कहना है कि उनका देश अभेद्य है और किसी तरह का अतिक्रमण संभव ही नहीं है।

    मंढोल, एएफपी। भारतीय सेना द्वारा गुलाम कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को झुठलाने के लिए पाकिस्तान हर संभव उपाय कर रहा है। पाकिस्तान के सैनिक अधिकारियों का कहना है कि उनका देश अभेद्य है और किसी तरह का अतिक्रमण संभव ही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक असाधारण फैसला उठाते हुए पाकिस्तान ने विदेशी पत्रकारों को गुलाम कश्मीर का वह इलाका दिखाया, जहां पर भारत सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा कर रहा है। पाकिस्तानी सेना शनिवार को विदेशी पत्रकारों को हेलीकॉप्टर में बिठाकर नियंत्रण रेखा से दो किलोमीटर अंदर तक ले गई। पत्रकारों के साथ कई स्थानीय सैन्य कमांडर और सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा भी थे।

    इस दौरान बाजवा ने पत्रकारों को बताया कि हमारी किलेबंदी आप देख सकते हैं। हमारे यहां जिस तरह कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है, उसे देखते हुए नियंत्रण रेखा को कोई पार नहीं कर सकता है। इसके बावजूद यदि कोई हमें नुकसान पहुंचाने की बात कर रहा है, तो इसका मतलब यह हुआ कि हमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    बाजवा ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग खुद स्थानीय निवासियों से बात कर सकते हैं। हमारा इलाका संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए, मीडिया के लिए और आम लोगों के लिए खुला हुआ है।

    हालांकि, सेना के दावे की सच्चाई का पता लगाना संभव नहीं था, क्योंकि जिन लोगों ने मीडिया से बात की, वे भी संदिग्ध लग रहे थे। ताता पानी सेक्टर के रहने वाले कश्मीरी पत्रकार सरदार जावेद ने बताया कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का कोई प्रमाण नहीं देखा है। हालांकि, उसके बारे में भी बताया गया कि उसे विदेशी मीडिया से बात करने के लिए लाया गया है।

    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अलर्ट, प्लेन हाइजैक से निपटने की तैयारी में जुटी NSG

    पाकिस्तान ने भारत में भेजे साजिश के गुब्बारे, लिखा है ‘बदला लेंगे’