सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अलर्ट, प्लेन हाइजैक से निपटने की तैयारी में जुटी NSG
देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर मंडराते आतंकी हमले के मद्देनजर एनएसजी भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी है।
नई दिल्ली। भारत द्वारा पीओके में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर संभावित किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए देश की सभी प्रमुख सुरक्षा एजेसिंया हाई अलर्ट पर हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने सभी भारतीय विमान कंपनियों और चार्टर प्लेन ऑपरेटर्स से कहा कि वे प्रयोग में लाए जाने वाले प्रत्येक एयरक्राफ्ट को उनके लिए तैयार रखे, जिनके जरिए एनएसजी कमांडो विमानों के डिजायन के अनुसार एंटी हाइजैक ड्रिल्स का अभ्यास करेंगे।
पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक का असर, कराची के बाद अब लाहौर के ऊपर भी उड़ानों पर प्रतिबंध
विशेष आतंकवाद विरोधी बल स्वयं को हर प्रकार के विमान की परिस्थिति के अनुकूल ढालना चाहता है। एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए एक वरिष्ठ एयरलाइन अधिकारी ने बताया, हमें हमारे विमानों को उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है। लगभग सभी एयरलायंस कंपनियां ने इस बात पर सहमति जताई है कि वे रात के समय कुछ घंटों के लिए एनएसजी को अपने विमान उपलब्ध कराएंगे। अब यह उन पर निर्भर है कि अपनी अपनी एक्सरसाइज शुरू करें।
तस्वीरें: भारत पाक सैन्य ताकत पर एक नजर
हालांकि इंडियन एयरलाइंस ने एनएसजी के लिए सिर्फ एक शर्त रखी है। कुछ साल पहले एक एंटी हाइजैक ड्रिल के एक विमान के इंटीरियर को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद इसकी सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दी गयी थी और बाद में यह मुद्दा एयरलायंस की तरफ से उठाया गया था।
पढ़ें- पाकिस्तान ने भारत में भेजे साजिश के गुब्बारे, लिखा है ‘बदला लेंगे’
सूत्र के अनुसार, डीजीसीए ने सुरक्षा एजेंसियों को कहा है कि वे विमान के आपातकालीन निकास, आंतरिक जगह तथा दूसरी अन्य जानकारियों से अच्छी तरह परिचित हो जाएं, लेकिन विमान को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होना चाहिए।
ये हैं सर्जिकल स्ट्राइक के नायक, जिनसे पाक है थर्राता, देखें तस्वीरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।