Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, 26/11 के बाद कब और कहां हुए बडे़ आतंकी हमले

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2016 09:29 AM (IST)

    पंजाब एक फिर आतंकियों के निशाने पर है इस बार निशाना था पठानकोट का एयरफोर्स बेस। 26/11 के बाद हुए कुछ बड़े आतंकी हमलों पर एक नजर

    पठानकोट। पंजाब एक फिर आतंकियों के निशाने पर है इस बार निशाना था पठानकोट का एयरफोर्स बेस। आज सुबह आतंकियों ने एयरफोर्स बेस स्टेशन में पीछे के रास्ते प्रवेश किया। पुलिस और आतंकियों के बीच सुबह 3 बजे से चली मुठभेड़ में 4 आतंकियों के ढेर होने की सूचना है। वहीं दो जवानों के भी इस हमले में शहीद होने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पठानकोट IAF बेस पर आतंकी हमला, 4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

    आइए, नजर डालते हैं आतंकियों ने कब और कहां किया हमला

    5 अगस्त 2015 को जम्मू के ऊधमपुर हमला

    जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। हमले में दो जवान शहीद हो गए थे और 10 अन्य घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया था जबकि दूसरे को जिंदा पकड़ लिया गया। पकड़े गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी उस्मान खान के रूप में की गई थी।

    27 जुलाई 2015 गुरदासपुर हमला

    पंजाब के गुरदासपुर में करीब में बड़ा आतंकी हमला हुआ था तब आंतकवादियों ने जम्मू के कटरा जा रही बस पर फायरिंग की थी उसके बाद वो गोलिंयां चलाते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन दाखिल हो गये थे। इस हमले में 12 लोग मारे गये थे जबकि 10 लोग घायल हो गये थे।

    4 जून 2015 मणिपुर में पुलिसवालों पर हमला

    मणिपुर के चंदेल जिले में आतंकियों ने पुलिसवालों के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 18 जवान शहीद हुए थे।

    28 दिसंबर 2014: बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट इलाके में बम धमाका

    बेंगलुरू के चर्च स्ट्रीट इलाके में बम धमाका हुआ था। इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई थी।

    21 फरवरी 2013: हैदराबाद सीरियल ब्लास्ट

    हैदराबाद के दिलसुखनगर में 2 सिलसिलेवार धमाके हुए थे। धमाकों में 21 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 100 अधिक लोग घायल थे।

    26/11 मुंबई आतंकी हमला

    26/11 मुबंई आतंकी हमले को कौन भूल सकता है जब हमलावरों ने मुंबई के दो पांच सितारा होटलों, सीएसटी रेलवे स्टेशन और एक यहूदी केंद्र को निशाना बनाया था। मुबंई हमले में 164 लोग मारे गए थे तथा 166 लोग घायल हो गए थे। आतंकी कसाब जिंदा पकड़ा गया था, जबकि नौ आतंकी मारे गए थे।

    पढ़ें: गुरदासपुर आतंकी हमला, जानें पूरा घटनाक्रम