Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर आतंकी हमला, जानें पूरा घटनाक्रम

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2015 12:32 PM (IST)

    पाकिस्तान बॉर्डर से महज 15 किलोमीटर दूर पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह आतंकी हमला हुआ। आर्मी यूनिफॉर्म में आए आतंकियों ने पहले जम्मू के कटरा जा रही बस पर फायरिंग की। इसके बाद गोलियां चलाते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए। हमले में 12 लोग मारे गए और

    गुरदासपुर। पाकिस्तान बॉर्डर से महज 15 किलोमीटर दूर पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह आतंकी हमला हुआ। आर्मी यूनिफॉर्म में आए आतंकियों ने पहले जम्मू के कटरा जा रही बस पर फायरिंग की। इसके बाद गोलियां चलाते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए। हमले में 12 लोग मारे गए और दस घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कैसे हुआ हमला?

    - आर्मी यूनिफॉर्म में अाए आतंकी सबसे पहले गुरदासपुर के बस टर्मिनल पर सुबह 5 बजे पहुंचे। उनके निशाने पर अमरनाथ यात्रा पर जा रहे पैसेंजर्स थे।
    - सुबह 5:30 बजे ये टेररिस्ट जम्मू के कटड़ा जा रही बस में घुसे। बस के अंदर 25 से 30 पैसेंजर्स सवार थे। गौरतलब है कि काफी संख्या में अमरनाथ यात्री कटड़ा से गुजरते हैं।
    - आतंकियों की फायरिंग से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

    - इसके बाद आतंकी बस स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित दीनानगर पुलिस स्टेशन पर पहुंचे। वहां अंदर मौजूद पुलिसवालों पर फायरिंग की। इस थाने से ही पुलिस कॉलोनी भी सटी है जहां अफसरों के परिवार रहते हैं।

    कहां है गुरदासपुर?

    गुरदासपुर पाकिस्तान से सटी इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से अटारी स्थित वाघा बॉर्डर की दूरी 100 किलोमीटर और जम्मू में एलओसी की दूरी 60 किलोमीटर है।

    एनएसए ने मोदी को दिया ब्योरा
    गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला माना है। इस बीच एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उधर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी डी.के. पाठक को फोन कर भारत-पाक बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने को कहा है।

    एक दिन पहले आया था अलर्ट?

    बताजा रहा है कि पंजाब पुलिस को आईबी की ओर से एक दिन पहेल ही अलर्ट भेजा गया था। पंजाब पुलिस को बताया गया था कि सीमा पार से कुछ आतंकी घुसने की कोशिश में हैं। अलर्ट में कहा गया था कि थाने, स्कूल और सरकारी इमारतों को आतंकी निशाना बना सकते हैं।

    जम्मू कश्मीर में हुए हमलों जैसा है पैटर्न पंजाब पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय इसे फिदायीन हमले जैसा पैटर्न मान रहा है। यह पैटर्न जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय में हुए हमलों जैसा है जब आतंकी आर्मी यूनिफॉर्म में आते हैं और आर्मी बेस या पुलिस थानों को निशाना बनाते हैं।

    पढ़ेंः 20 सालों बाद फिर आतंकी हमले से दहला पंजाब