आइटी पेशेवर की हत्या में दो और गिरफ्तार
फेसबुक पर शिवाजी और शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा में पिछले सप्ताह पुणे के हदपसर में आइटी पेशेवर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुणे। फेसबुक पर शिवाजी और शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा में पिछले सप्ताह पुणे के हदपसर में आइटी पेशेवर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
हदपसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात पकड़े गए ये लोग स्वयंभू हिंदू राष्ट्र सेना [एचआरएस] से जुड़े हैं। संदेह है कि 28 वर्षीय आइटी पेशेवर मोहसिन शेख की हत्या में उनका भी हाथ है। फेसबुक पर डाली गई विवादास्पद तस्वीर के बाद 31 मई को आक्रोश भड़क गया था और उत्तेजित भीड़ ने मोहसिन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मार डाला था। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही अब तक हत्याकांड में एचआरएस के 19 कार्यकर्ताओं को पकड़ा जा चुका है। सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंचाने संबंधी पर्चे बांटने के आरोप में संगठन के मुखिया धनंजय देसाई को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार 2 जून की हिंसा में उनकी संलिप्तता की भी जांच हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।