Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटी पेशेवर की हत्या में चार और गिरफ्तार, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Jun 2014 12:36 AM (IST)

    आइटी पेशेवर शेख मोहसिन सादिक की हत्या के सिलसिले में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में बुधवार देर रात चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त ने भाजपा सांसद ने विवादित बयान में कहा कि फेसबुक पर शिवाजी और बाल ठाकरे के अपमान की यह प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी।

    Hero Image

    पुणे [जागरण न्यूज नेटवर्क]। आइटी पेशेवर शेख मोहसिन सादिक की हत्या के सिलसिले में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में बुधवार देर रात चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त ने भाजपा सांसद ने विवादित बयान में कहा कि फेसबुक पर शिवाजी और बाल ठाकरे के अपमान की यह प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सादिक की सोमवार रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। एक कपड़ा मिल में बतौर सॉफ्टवेयर पेशेवर काम करने वाले शोलापुर निवासी शेख मोहसिन सादिक फिलहाल पुणे के हड़पसर इलाके में रह रहे थे। इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी लोग हिंदू राष्ट्र सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से यह बताने को कहा है कि किन हालात में युवक की हत्या हुई है। दूसरी तरफ पुणे से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अनिल शिरोले ने एक विवादास्पद बयान दिया है। युवक की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि फेसबुक पर अपमानजनक तस्वीरें अपलोड करने के नतीजे 'प्राकृतिक' थे। हालांकि भाजपा सांसद का कहना था कि पुणे में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    पुणे के पुलिस आयुक्त सतीश माथुर ने बताया कि हिंदू राष्ट्र सेना पर प्रतिबंध लगाने पर विचार चल रहा है। इस सिलसिले में सुबूत जुटाकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। माथुर ने बताया कि जिन लोगों पर हिंसा भड़काने में शामिल होने का संदेह होगा, उनके खिलाफ महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधि निरोधक अधिनियम [एमपीडीए] के कठोर प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि हिंदू राष्ट्र सेना के स्वयंभू अध्यक्ष धनंजय देसाई के इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उसे जमानत मिल गई है।

    पढ़े: फेसबुक टिप्पणी के बाद बवाल पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब

    फेसबुक पर भड़की शिवसेना, एफआइआर दर्ज