फेसबुक टिप्पणी के बाद बवाल पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज और बाल ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद पुणे समेत कई जगहों पर बवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को जवाब तलब किया है। फेसबुक पर पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हुई हिंसक झड़प पर चर्चा के लिए सोमवार को
मुंबई। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज और बाल ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद पुणे समेत कई जगहों पर बवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को जवाब तलब किया है।
फेसबुक पर पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हुई हिंसक झड़प पर चर्चा के लिए सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से और अन्य ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने प्रस्ताव को खारिज करते हुए किसी भी सदस्य को इसपर बोलने की इजाजत नहीं दी। विस अध्यक्ष ने कहा, 'सभी जनप्रतिनिधि महाराष्ट्र के शुभचिंतक हैं, लिहाजा इस मसले पर टिप्पणी से बचना चाहिए। सरकार से इस मामले में जवाब मांगा गया है।' विपक्षी सदस्य फेसबुक टिप्पणी के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में पैदा हुए हालात को दंगा सरीखा बताते हुए बहस की मांग कर रहे थे। वहीं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत की, जिसमें राजनाथ ने जांच का भरोसा दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।