पुणे में 23 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चाकू से घोंपकर हत्या
अंतरा दास खुद को बचाने के लिए सड़क पर दौड़ रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
पुणे, जेएनएन। पुणे में शनिवार को एक 23 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चाकू से घोंपकर बेरहमी से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की पहचान शव के पास से बरामद आधार कार्ड से अंतरा दास के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी, जो पुणे में कैपजैमिनाय आईटी कंपनी में काम कर रही थी।
गर्दन से खून निकल रहा था और सड़क पर दौड़ रही थीं अंतरा
चश्मदीदों के मुताबिक हमले के बाद अंतरा दास खुद को बचाने के लिए सड़क पर दौड़ रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अंतरा दास पर ये हमला उनके दफ्तर से थोड़ी ही दूरी पर हुआ। उनके गर्दन से खून निकल रहा था और वह सड़क पर दौड़ रही थीं कि तभी कुछ लोगों की नज़र उन पर पड़ी। दो लोग उन्हें पास के धनवंतरी अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई।
आतंकी मूसा के खिलाफ देशद्रोह की चार्जशीट पेश
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जो चश्मदीद अंतरा को बचाने आगे आए उनका दावा है कि उन्होंने हमलावर को देखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस अंतरा के माता-पिता से भी संपर्क में है ताकि जान सके कि क्या उसकी जिंदगी को किसी तरह का खतरा पहले से था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।