हंदवाड़ा में धमाका, किशोर घायल
घटना वडरवाला इलाके में हुई। आतंकी इस इलाके का इस्तेमाल वादी के भीतरी इलाकों में घुसपैठ के लिए करते हैं।
जागरण संवाददाता, श्रीनगरष। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए धमाके में 16 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना वडरवाला इलाके में हुई। आतंकी इस इलाके का इस्तेमाल वादी के भीतरी इलाकों में घुसपैठ के लिए करते हैं।
दो माह पहले भी इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। एसपी हंदवाड़ा गुलाम जिलानी ने बताया कि गत शाम इम्तियाज अहमद शेख पुत्र लस्सी शेख निवासी शेख मुहल्ले बडरवाला कुछ अन्य लड़कों के साथ घर के पास खेल रहा था।
इसी दौरान उन्हें लावारिस वस्तु मिली। लड़कों ने उस वस्तु से छेड़खानी शुरू कर दी। एक जोरदार धमाका हुआ और इम्तियाज गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उनका कहना है कि धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।