Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट से लोगों को टैक्स में छूट व इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को बढ़ावा की उम्मीद

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Jul 2014 11:09 AM (IST)

    मोदी सरकार के पहले बजट से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं। पहले से कमर तोड़ महंगाई से परेशान आम जनता को इस सरकार के बजट से टैक्स में छूट और महिलाओं को प्रोत्साहन राशि जैसी सहूलियतें मिलने की उम्मीद है।

    कोलकाता/नई दिल्ली। मोदी सरकार के पहले बजट से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं। पहले से कमर तोड़ महंगाई से परेशान आम जनता को इस सरकार के बजट से टैक्स में छूट और महिलाओं को प्रोत्साहन राशि जैसी सहूलियतें मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, विशेषज्ञों का मानना है कि इस बजट में महंगाई पर लगाम लगाने, निवेश और आधारभूत संरचना को बढ़ावा दिए जाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 10 जुलाई को आम बजट पेश करेंगे। कोलकाता निवासी मनोज दलाल ने कहा कि उन्हें इस बजट से महिलाओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि कोलकाता के ही एक अन्य निवासी संजय श्राफ ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को टैक्स के भार से राहत दिलाएगी।

    पढ़ें: बजट से तय होगी बाजार की करवट