Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के लिए टाटा संस की ईजीएम छह फरवरी को

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 04:02 PM (IST)

    टाटा संस ने 24 अक्तूबर को मिस्त्री को अचानक चेयरमैन पद से हटा दिया था और टाटा मोटर्स एवं टीसीएस जैसी परिचालक कंपनियों से भी उनकी निकासी चाही थी

    नई दिल्ली, जेएनएन। साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाने के बाद समूह की धारक कंपनी टाटा संस के निदेशक पद से मिस्त्री को हटाने के लिए कंपनी ने छह फरवरी को असाधारण आम बैठक बुलाई है।

    बता दें कि टाटा संस ने 24 अक्तूबर को मिस्त्री को अचानक चेयरमैन पद से हटा दिया था और टाटा मोटर्स एवं टीसीएस जैसी परिचालक कंपनियों से भी उनकी निकासी चाही थी। इसके बाद मिस्त्री ने समूह की छह कंपनियों के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वह इस मामले में टाटा संस और समूह के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- बेंगलुरु में डिलीवरी ब्वॉय ने की थी युवती से छेड़छाड़, पहले से था प्लान

    गौरतलब है कि 24 अक्तूबर 2016 को टाटा संस के निदेशक मंडल की बैठक के बाद मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया गया था लेकिन वह कंपनी के निदेशक पद पर बने हुए थे।

    असाधारण आम बैठक के लिए जारी एक नोट में टाटा संस ने कहा, ‘मिस्त्री को हटाए जाने के तुरंत बाद उन्होंने कंपनी पर कुछ निराधार आरोप लगाए हैं। इससे ना सिर्फ टाटा संस लिमिटेड और इसके निदेशकों पर आक्षेप लगे हैं बल्कि पूरे टाटा समूह की साख पर बट्टा लगा है। गोपनीय दस्तावेजों समेत कई आंतरिक संचार पत्रों को सार्वजनिक किया गया। मिस्त्री के आचरण से टाटा समूह और इसके शेयरधारकों और कर्मचारियों समेत हितधारकों को नुकसान पहुंचा है।’

    इस नोट में कहा गया है, ‘इसका परिणाम यह हुआ कि टाटा समूह की कंपनियों की बाजार स्थिति कमजोर हुई है, इससे टाटा संस लिमिटेड को नुकसान हुआ है और अप्रत्यक्ष तौर पर इसके शेयरधारकों का नुकसान हुआ है।’ नोटिस में कहा गया है कि मिस्त्री का टाटा संस के निदेशक पद पर बने रहना अब ‘किसी भी हालत में उचित’ नहीं है इसलिए उन्हें इस पद से हटाया जाना चाहिए।

    पढ़ें- बनासकांठा: चैकपोस्ट पर तलाशी के दौरान कार से मिले 54 लाख रुपये के नए नोट