Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर शादी के प्रस्ताव से भड़कीं तसलीमा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2015 05:47 AM (IST)

    बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोहम्मद मसूद आलम नाम के एक शख्स ने शादी का अजीब प्रस्ताव दिया।

    जागरण ब्यूरो, कोलकाता। बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोहम्मद मसूद आलम नाम के एक शख्स ने शादी का अजीब प्रस्ताव दिया।

    मसूद ने तसलीमा को लिखा था, 'मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और तुम्हें सुरक्षा भी दूंगा। करोगी?' इस प्रस्ताव पर तसलीमा बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने मसूद को जवाब में लिखा कि सुरक्षा के लिए मैंने एक कुत्ता पाल रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तसलीमा के इस जवाब पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। मिथिलेश पांडे नाम के एक शख्स ने प्रतिक्रिया में कहा कि मसूद शादी के लिए कुत्ता भी बन जाएगा। वैसे भी शादी के बाद जिंदगी कुत्ते जैसी ही हो जाती है। वहीं कई लोगों ने इस जवाब के लिए तसलीमा की तारीफ भी की। उन्होंने तसलीमा के जवाब को सराहते हुए कहा कि इससे बढिय़ा जवाब हो ही नहीं सकता था।