Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में मुफ्त सेट टॉप बॉक्स दे रही है सरकार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 01 Sep 2017 06:36 PM (IST)

    मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने सेट टॉप बॉक्स वितरण करने के साथ ही एमपीईजी 4 उन्नत नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया।

    तमिलनाडु में मुफ्त सेट टॉप बॉक्स दे रही है सरकार

    चेन्नई, प्रेट्र। तमिलनाडु सरकार ने सरकारी केबल टीवी कारपोरेशन के ग्राहकों को मुफ्त सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध कराना शुरू किया है। देश में पहली बार इस तरह की पहल शुरू की गई है।

    मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने सेट टॉप बॉक्स वितरण करने के साथ ही एमपीईजी 4 उन्नत नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस नियंत्रण कक्ष से डिजीटल सिग्नल का प्रसारण होगा। यह पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की पसंदीदा परियोजना थी। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में मुफ्त सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध कराने का वादा किया था। सत्ताधारी पार्टी ने अपना लोकप्रिय वादा निभाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार द्वारा संचालित तमिलनाडु अरासू केबल टीवी कारपोरेशन के करीब 70 लाख ग्राहक हैं। अब उन्हें 125 रुपये मासिक पर डिजीटल क्वालिटी में 180 चैनल उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इसी वर्ष अप्रैल में तमिलनाडु सरकार के केबल कारपोरेशन को डिजीटल पहुंच प्रणाली का लाइसेंस दिया था।

    यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से मिल तमिलनाडु विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की

    comedy show banner
    comedy show banner