Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु चुनाव: ‘पॉलिटिक्स में पोर्न’ नेताओं की बेडरूम की तस्‍वीरें वायरल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2016 12:26 PM (IST)

    राजनीति के गलियारे में पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसििला पुराना है पर इस बार तमिलनाडु में चुनाव के पहले ही इनकेे बेडरूम की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    चेन्नई। तमिलनाडु में चुनाव से ठीक पहले राजनीति के गलियारों में चल रहे ‘पॉलिटिक्स में पोर्न’ का समावेश काफी हद तक नजर आ रहा है। एक दल दूसरे दल को नीचे दिखाने के लिए इस हद तक गिर गयी है उनके बेडरूम के वीडियोज को सोशल मीडिया पर जारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। दूसरे शब्दों में यहां ‘डर्टी पिक्चर’ शुरू हो गयी है। इसी के साथ राजनीतिक दलों का एक नया स्तर भी साफ देखा जा रहा है, एक ऐसा स्तर जो कि हर दिन नए-नए वीडियो रिलीज़ करने के साथ ही गिर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज

    एबीपी की खबर के अनुसार, इन वीडियो में कथित उम्मीदवारों की निजी गतिविधियों को दिखाया गया है और उन्हें सोशल मीडिया पर भी फैलाया जा रहा है। लेकिन इस पूरे डर्टी पिक्चर में किसे ज़िम्मेदार ठहराया जाए ये कहना मुश्किल लग रहा है क्योंकि दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोपों को मढ़ती दिख रही है।

    अपवाद की राजनीति तमिलनाडु में कोई नयी बात तो नहीं लेकिन चुनाव से पहले इसका स्तर ज़रूर गिर गया है। जहां सोशल मीडिया को चुनावी कैंपेन व नॉलेज के लिए नहीं बल्कि इन्हीं पोर्न सामग्रियों के लिए उपयोग किया जा रहा है। अब तक राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते थे, घोटालों को उजागर करते थे लेकिन लगता है अब पोर्न पॉलिटिक्स ही रास्ता बचा है।

    तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में खुलेगा भाजपा का खाता!

    एबीपी के अनुसार, इस मुद्दे को उछालते हुए डीएमके ने एआईएडीएमके को घेरा है पर एआईएडीएमके ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखा है। रिलीज़ किये गए इन कथित वीडियोज में डीएमके उम्मीदवार पेरिय करुप्पन और जगत रक्षगण को दिखाया गया है। इस पूरे मुद्दे पर डीएमके प्रवक्ता ऐ सरवणन ने दुःख जताया है और कहा कि ऐसी राजनीति तमिलनाडु के इतिहास में कभी नहीं देखी गयी थी। उन्होंने पार्टियों के इन हरकतों पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही।

    comedy show banner
    comedy show banner