Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में खुलेगा भाजपा का खाता!

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2016 12:34 PM (IST)

    तमिलनाडु की वेदरनयम सीट से भाजपा को जीत की काफी उम्मीदें हैं। वेदरनयम से भाजपा ने तीन बार विधायक रहे एसके वेदाराथिनाम पर दांव लगाया है।

    चेन्नई, (पीटीआई)। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में खाता खोलने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी को हाल ही में डीएमके छोड़ भाजपा में शामिल हुए एसके वेदाराथिनाम से काफी उम्मीदें हैं।

    एसके वेदाराथिनाम वेदरनयम विधानसभा सीट से डीएमके के तीन बार विधायक रह चुके हैं। यहां आजादी की लड़ाई के समय नमक सत्याग्रह आंदोलन किया गया था।

    वेदाराथिनाम शहर के जाने-माने व्यवसायी है। बीते साल ही डीएमके से इस्तीफा देकर वो भाजपा में शामिल हो गए थे। वेदाराथिनाम को उम्मीद है कि इस बार वो जरूर कमल खिलाएंगे।

    वेदरनयम, नागापट्टीनम जिले में आता है यहां सबसे ज्यादा नमक बनाया जाता है। वेदाराथिनाम पांचवी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनके खिलाफ एआईएडीएमके की मनियन और कांग्रेस-डीएमके के उम्मीदवार पीवी राजेंद्रन चुनाव लड़ रहे हैं।

    पीएम मोदी ने कहा, दो दलों से मुक्त होना चाहता है तमिलनाडु

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner