तमिलनाडु में एक दादी मां दोनों पार्टियों के लिए कर रही है प्रचार
तमिलनाडु में 67 साल की एक महिला डीएमके और एआईडीएमके दोनों ही पार्टियों के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रही है।

चेन्नई। चुनाव वाले राज्य तमिलनाडु में 67 साल की एक अभिनेत्री सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रही है। और इसकी वजह है दोनों पार्टियां की तरफ से इसे अपने राजनीतिक चुनावी कैंपन में उतारना। कस्तुरी पटेल तमिलनाडु में वहां की दो प्रमुख पार्टियां एआईडीएमके और डीएमके का टीवी और सोशल मीडिया पर चेहरा है।
एआईडीएमके के विज्ञापन वीडियो में ये महिला जयललिता के आनंदम/ फ्री मील योजना की तारीफ करते हुए कहती है कि मेरे बच्चे अब खाना देने में परेशान नहीं कर सकते हैं। तो वहीं, डीएमके के वीडियो में यही महिला जयललिता के हेलीकॉप्टर सैर की आलोचना करते हुए एआईडीएमके की आलोचना करती हुई कहती है कि वे लोगों को परेशान नहीं कर सकती।
एनडीटीवी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक इस बारे में खुद कस्तुरी पाति का कहना है कि उन्हें ये पता ही नहीं चलवा कि वो एक चुनावी कैंपेन के लिए दोनों ही प्रतिद्वंद्वी पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रही है।
ये भी पढ़ें- जानिए, आखिर किस काम के लिए अमिताभ अपने फैंस से मांग रहे 'मदद'
कस्तुरी ने कहा- “उन्हें नहीं बताया गया कि वो एआईडीएमके के लिए चुनाव प्रचार कर रही है बल्कि ये बताया गया कि एक शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग करनी है। उसके बाद दूसरी पार्टी ने भी शूटिंग के लिए बुलाया। लेकिन बाद में दूसरी पार्टी ने जब बुलाया तो मैने बता दिया कि मैं पहले ही अम्मा कैंटिन के लिए शूटिंग कर चुकी हूं। पर मुझे अपने विज्ञापन में दिखाने की दोनों में होड़ मची थी।”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।