तमिलनाडु में मुफ्त धोती, साड़ी और साइकिल योजना लांच
पोंगल पर्व के मद्देनजर बुधवार को तमिलनाडु सरकार ने मुफ्त धोती और साड़ी योजना शुरू करने की घोषणा की।
चेन्नई, प्रेट्र। तमिलनाडु सरकार ने पोंगल पर्व के मद्देनजर बुधवार को मुफ्त धोती और साड़ी योजना शुरू करने की घोषणा की। योजना से सरकारी खजाने पर 486.46 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। अन्नाद्रमुक सरकार ने 2016-2017 के लिए अपनी लोकप्रिय मुक्त साइकिल योजना की भी शुरुआत की है। इस पर 243.96 करोड़ रुपये खर्च होगा। कक्षा 11वीं के छात्रों को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने सचिवालय में सात परिवारों और सात छात्रों को मुफ्त धोती, साड़ी और साइकिल देकर योजनाओं की शुरुआत की। इस योजना की सबसे पहले शुरुआत 1983 में अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजी रामचंद्रन ने की थी। यह योजना समाज के दबे-कुचले वर्ग को लाभ पहुंचने के मकसद से बनाई गई थी।
स्टालिन को मिली द्रमुक की कमान
इस साल सरकार योजना के तहत 3.24 करोड़ साड़ी और धोती वितरित करेगी। जबकि अन्नाद्रमुक की दिवंगत सुप्रीमो जयललिता ने 2001 में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के छात्रों के लिए मुफ्त साइकिल योजना की शुरुआत की थीं।
PM मोदी की तरह कभी चाय बेचा करते थे तमिलनाडु के नए CM पनीरसेल्वम
बाद में इस योजना के दायरे में उन स्कूलों के छात्रों को लाया गया जिन्हें सरकार से वित्तीय मदद मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।