Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु: राज्यपाल विद्यासागर राव ने मंजूर किया पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 02:21 PM (IST)

    तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव ने मुख्‍यमंत्री पन्‍नीरसेल्वम का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है। हालांकि अगले सीएम की नियुक्ति तक उन्‍हें पद पर बने रहने को कहा गया है।

    तमिलनाडु: राज्यपाल विद्यासागर राव ने मंजूर किया पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा

    चेन्नई (एएनआई)। तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री ओ पन्नी्रसेलवम का इस्तीफा मंजूर कर उन्हें अगले सीएम के शपथ लेने तक पद पर बने रहने को कहा है। पन्नीरसेल्वम ने चिनम्मा शशिकला को विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद ही इस्तीफा दिया है। इसके बाद यह तय हो गया है कि शशिकला राज्य की अगली सीएम होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि शशिकला नटराजन गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेंगी। पनीरसेल्वम को जयललिता की मत्यु के बाद तीसरी बार राज्य की सत्ता पर बिठाया गया था। इससे पहले जब जयललिता को सजा हुई थी तब खुद जयललिता ने ही पनीसेल्वम का नाम सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया था।

    पन्नीसेेल्वम को जयललिता के न सिर्फ काफी करीब माना जाता था बल्कि वह एक एेेसे नेता के रूप में जाने जाते रहे जो जयललिता के हर आदेश को सिर झुकाते मानते आए थे। तमिलनाडु की राजनीति में शशिकला सबसे ताकतवर महिला के तौर पर उभरी हैं। हालांकि, राजनीति में उनका दखल पिछले कई दशकों से रहा है और वह पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सबसे खास मानी जाती थी। लेकिन, एक समय ऐसा भी आया जब शशिकला पर जयललिता को जहर देने का आरोप भी लगा।

    वर्ष 2011 में शशिकला पर जयललिता को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा था। आरोप यह था कि शशिकला जयललिता की हत्या के बाद अपने पति नटराजन को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती थीं। इसके बाद जयललिता ने शशिकला को पार्टी से निकाल दिया और उनसे पूरी तरह दूरी बना ली। हालांकि बाद में शशिकला ने उनसे माफी मांग ली। जिसके बाद जयललिता ने शशिकला को माफ कर दिया।

    पार्टी कार्यकर्ताओं से बोली शशिकला- विरोधियों को मत उठाने दो फायदा