Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी कार्यकर्ताओं से बोली शशिकला- विरोधियों को मत उठाने दो फायदा

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 01:44 PM (IST)

    अन्नाद्रमुक पार्टी की महासचिव शशिकला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आग्रह किया है।

    पार्टी कार्यकर्ताओं से बोली शशिकला- विरोधियों को मत उठाने दो फायदा

    चेन्नई (पीटीआई)। अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) की प्रमुख वी.के शशिकला ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे यह सुनिश्चत करें कि जयललिता की मौत के बाद अब कोई संकट पैदा ना हो जिससे कि प्रतिद्ंवदी इसका फायदा उठा लें।

    एआईएडीएमके के अध्यक्ष एमजी रामाचंद्रन की जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यकर्ताओं को जारी संदेश में शशिकला ने कहा कि जयललिता की जगह कोई नहीं ले सकता है। हमारे कंधों पर करोड़ो कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। शशिकला ने कहा कि पार्टी के प्रति कठिन मेहनत और वफादारी से ही एआईएडीएमके यहां तक पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शशिकला ने पदाधिकारी की बेटी का नाम रखा जयललिता

    जयललिता के साथ अपनी 33 साल पुरानी दोस्ती को याद करते हुए शशिकला ने कहा कि उनका लक्ष्य जयललिता के सपनों को पूरा करना है। शशिकला ने कहा , "मैनें अपनी जिंदगी के 33 साल उनके साथ गुजारें है। इसलिए मैंने स्वयं को जनता को समर्पित करने का फैसला किया है तांकि लोगों की सहायता कर सकूं।"

    आपको बता दें कि जयललिता की मौत के बाद पिछले महीने की शशिकला को पार्टी महासचिव नियुक्त किया गया था।

    यह भी पढ़ें: AIADMK महासचिव शशिकला के भतीजे पर 28 करोड़ का जुर्माना