Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाधव को तालिबान ने पकड़कर आइएसआइ को बेचा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2016 09:26 PM (IST)

    पाकिस्तान में जर्मनी के राजदूत रहे डॉ. गुंटर मुलक के अनुसार कथित भारतीय जासूस को तालिबान ने पकड़कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को बेच दिया।

    नई दिल्ली। पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान में सक्रिय भारतीय जासूस साबित करने में जुटे पाकिस्तान की पोल उसकी ही जमीन पर एक जर्मन राजनयिक ने खोली है। पाकिस्तान में जर्मनी के राजदूत रहे डॉ. गुंटर मुलक के अनुसार कथित भारतीय जासूस को तालिबान ने पकड़ा और बाद में उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के हाथों बेच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. मुलक ने यह बात शुक्रवार को कराची में कही। वह अंतरराष्ट्रीय मामलों के संस्थान में 'मध्य-पूर्व का संकटÓ विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने एक तरह से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और अफगान तालिबान के बीच की साठगांठ को भी बेनकाब कर दिया। डॉ. मुलक ने गुलाम कश्मीर से होकर गुजरने वाले चीन-पाक आर्थिक गलियारे पर भी पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई।

    उन्होंने कहा कि चीन इस परियोजना के माध्यम से पाकिस्तानी इलाकों में खुशहाली लाने का दावा कर रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि वह पाकिस्तान को स्वर्ग बनाने वाला नहीं है। उन्होंने मध्य-पूर्व के हालात के लिए इन देशों में गरीबी और निरक्षरता को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि आबादी के बढ़ते बोझ से ज्यादातर देश दबाव में हैं, जबकि पश्चिम का ध्यान सिर्फ बाजार पर है।

    जुलाई 2005 से सितंबर 2008 तक इस्लामाबाद में जर्मनी के राजदूत रह चुके मुलक फिलहाल बर्लिन स्थित जर्मन ओरिएंट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक हैं। डॉ. मुलक के पहले ईरान भी पाकिस्तानी मीडिया में आईं इस आशय की खबरों पर नाराजगी जता चुका है कि जाधव ईरान के रास्ते बलूचिस्तान घुसे थे और ईरान सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए। इस्लामाबाद में ईरान दूतावास ने इस तरह की खबरों को अपमानजनक करार दिया है।

    बलूचिस्तान पर पाकिस्तान ने किया हुआ है अनधिकृत कब्जा: एन कादरी

    भारतीयों की कड़ी निगरानी का आदेश

    इस्लामाबाद, प्रेट्र : पाकिस्तान ने भारतीयों की कड़ी निगरानी का आदेश दिया है। जियो टीवी के अनुसार गृह मंत्रालय ने पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की सरकारों को यह आदेश दिया है। इसमें विदेशी नागरिकों खासकर भारतीयों की गतिविधियों पर करीबी नजर रखने का आदेश दिया गया है। गिलगित-बाल्टिस्तान और गुलाम कश्मीर के अधिकारियों को भी ये निर्देश दिए गए हैं।