Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेहरान पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, तेल व व्यापार पर करेंगी चर्चा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2016 05:20 AM (IST)

    सुषमा स्वराज आज दो देशों की तीन दिवसीय यात्रा पर तेहरान के लिए रवाना होंगी। इसके बाद वह रूस जाएंगी जहां वह भारतीयों की मौत का मुद्दा भी उठाएंगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली (पीटीआई)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दो दिवसीय ईरान दौरे का आज दूसरा दिन है। सुषमा स्वराज आज ईरान में अपने समकक्ष मोहम्मद जवाद ज़रीफ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी। सुषमा स्वराज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से भी मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्री की इस यात्रा का मकसद तेल और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में ईरान के साथ सहयोग बढ़ाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ईरान और पश्चिमी देशों के बीच परमाणु करार होने के बाद की स्थिति में दोनों देशों के बीच निवेश को लेकर भी बात करेंगी। फिलहाल भारत की निगाहें यहां पर होने वाले उर्जा क्षेत्र में बीस बिलियन डॉलर के निवेश पर लगी हैं। इसके अलावा भारत ईरान से होने वाले तेल आयात को भी बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

    तेहरान के बाद वह कल रूस भी जाएंगी। अपनी इस यात्रा से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह रूस में अधिकारियों से भारतीयों की मौत का मुद्दा उठाएंगी। वह वहां भारत, चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगी। विदेश मंंत्री ने कहा कि अपनी रूस यात्रा के दौरान वह आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाली पूजा कालूर और करिश्मा भोंसले की फाइनल रिपोर्ट भी देखेंगी। यह उनके एजेंडा का हिस्सा है। इसके अलावा वह कजान में भारतीय नागरिक यासिर की मौत का भी मुद्दा रूसी अधिकारियों के समक्ष उठाएंगी। कजान श्रीनगर का रहने वाला था।

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शूटर बिंद्रा से मदद के बदले मांगा ये तोहफा

    पैसों के लिए यूक्रेन में महिला मित्र ने की थी मेडिकल छात्रों की हत्या

    सुषमा ने कहा है कि वह इस दौरान होने वाली बैठकों से अलग भी रूस के विदेश मंत्री सरजी लेवरोव से मास्को में दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने के मुद्दे पर मुलाकात करेंगी। गौरतलब है कि फरवरी में पश्चिमी रूस में स्थित स्मोलेंस्क मेडिकल अकादमी में लगी आग में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई थी। इसके अलावा फरवरी में ही एक कश्मीर बिजनेसमैन की किसी अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी थी।

    चीन को साधने की तीन स्तरीय कोशिश

    चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक में सुषमा उठाएंगी मसूद का मुद्दा