'स्वराज संवाद' की बैठक जारी, नई पार्टी बनाने को लेकर होगा मतदान
आप के बागी नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण व उनके सहयोगियों के बीच गुड़़गांव में 'स्वराज संवाद' बैठक जारी है। शाम पांच बजे तक बैठक के कुछ परिणाम निकलने की संभावना है।
नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से आम आदमी पार्टी में चल रही अंतर्कलह अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। आप के बागी नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण व उनके सहयोगियों के बीच गुड़़गांव में 'स्वराज संवाद' बैठक जारी है। शाम पांच बजे तक बैठक के कुछ परिणाम निकलने की संभावना है। मतदान के बाद नई पार्टी बनाने के लेकर फैसला हो सकता है।
आप बागियों की चल रही स्वराज संवाद बैठक में आगे की रणनीति तय करने पर चर्चा चल रही है।शाम पांच बजे तक इस बात का फैसला हो जाएगा कि आप बंट जाएगी या फिर सभी बागी एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
बैठक से कुछ देर के लिए बाहर आए योगेंद्र यादव ने ने कहा कि आज कुछ नया देखने को मिलेगा। शाम तक कोई न-कोई फैसला होगा। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं जो पार्टी लोकतंत्र के आधार पर बनाई गई थी आज वो संवाद से डर गई है।
पार्टी के दो फाड़ वाले सवाल पर उन्होंने बताया कि इस पर चर्चा चल रही है कि हमें संघर्ष करना चाहिए या दूसरी पार्टी बनानी चाहिए। एक राय ये भी है कि हमें पार्टी नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए, सब कुछ ठीक हो जाएगा। यादव ने बताया कि इसका फैसला मतदान के बाद किया जाएगा।
बैठक में जाने से पहले संवददाताओं से बातचीत करते हुए योगेंद्र यादव ने बताया था कि यह एक नई शुरुआत का दिन है। आप का संविधान पार्टी के आम सदस्य को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, जो कि कोई भी अन्य पार्टी नहीं देती और अगर कार्यकर्ता इस स्वतंत्रता का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मुझे यकीन है कि पार्टी इसका सम्मान करेगी। मैं जानना चाहता हूं कि कि क्या पार्टी ने अपना ही संविधान बदल दिया है।
इस सम्मेलन के दौरान जो प्रमुख नेता मंच पर नजर आए, उनमें आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले गए चारों सदस्य- योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजित झा, तिमारपुर के विधायक पंकज पुष्कर और विभिन्न राज्यों में लोकसभा चुनावों के कई उम्मीदवार शामिल हैं।
पुष्कर ने कहा, हमारी पार्टी नई है। अलग-अलग लोगों की अनुशासन पर अलग-अलग राय है। मेरा मानना है कि आज की बैठक हमारी पार्टी के आदर्शों के अनुरुप है। बैठक के एक घंटा हो जाने के बाद, एडमिरल एल रामदास का एक ऑडियो संदेश मंच से सुनाया गया। रामदास को हाल ही में पार्टी के आंतरिक लोकपाल के पद से हटाया गया था।
कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित करते हुए शांति भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है। उसे (पार्टी) उनके (केजरीवाल) चंगुल से मुक्त कराएंगे।
बैठक में भाग लेने वालों पर हो सकती है कार्रवाई
आम आदमी पार्टी (आप) योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण के खेमे के शक्ति परीक्षण को लेकर बुलाई गई स्वराज संवाद बैठक को पार्टी विरोधी गतिविधि बताया है। इस बैठक में भाग लेने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। ये भी संकेत हैं कि योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रोफेसर आनंद कुमार समेत कई बागी नेताओं को पार्टी से बाहर भी कर दिया जाएगा।
स्वराज संवाद का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि स्वराज संवाद बैठक से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए जो लोग इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं, वे पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होंगे। पार्टी ने निर्णय लिया है कि स्वराज संवाद के बाद आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई जाएगी। इन बैठकों में तय किया जाएगा कि आगे क्या करना है।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा पीएसी की बैठक में प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार आदि को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया जाएगा। लोग इस बैठक का हिस्सा बनेंगे, उनको भी पार्टी से निकाला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।