केजरीवाल आना चाहेंगे तो 'आम' की तरह आना होगा
नवीन गौतम, गुड़गांव : आम आदमी पार्टी के योगेन्द्र यादव एवं प्रशांत भूषण गुट द्वारा 14 अप्रैल को गु
नवीन गौतम, गुड़गांव : आम आदमी पार्टी के योगेन्द्र यादव एवं प्रशांत भूषण गुट द्वारा 14 अप्रैल को गुड़गांव में आयोजित 'स्वराज संवाद' में अगर 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके गुट के नेता भी आना चाहेंगे तो उन्हें 'खास' नहीं 'आम' की तरह ही आना होगा। वैसे, यह खेमा मानकर चल रहा है कि अरविंद नहीं आएंगे, लेकिन आते हैं तो अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनका पंजीकरण भी मौके पर करा दिया जाएगा। मगर खास का दर्जा बिल्कुल नहीं मिलेगा।
बताया जाता है कि योगेन्द्र-प्रशांत भूषण गुट के कुछ नेताओं ने पहले यह तय किया था कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को इस आयोजन में शामिल होने के लिए विशेष निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। मगर इस पर एक राय नहीं बन सकी। इस खेमे के अधिकांश वालंटियर का मानना था कि जिस तरह से अरविंद खेमे ने आम आदमी पार्टी के दोनों दिग्गज नेताओं को अपमानित किया है, उस स्थिति में उन्हें विशेष आमंत्रण नहीं दिया जाना चाहिए। बल्कि वह आना चाहें तो खास नहीं आम का ही दर्जा दिया जाना चाहिए। अपने समर्थकों की बात के आगे योगेन्द्र एवं प्रशांत को झुकना पड़ा और अंतत: तय किया गया कि जिसका पंजीकरण होगा वही इसमें हिस्सा ले सकेगा। पंजीकरण के लिए व्यवस्था ऑन लाइन के अलावा कार्यक्रम स्थल पर भी की जा रही है।
नया राजनीतिक दल पर होगा फैसला
योगेन्द्र-प्रशांत खेमा यह तो मानकर चल रहा है कि केजरीवाल खेमे से हाल फिलहाल समझौते की संभावनाएं तो नहीं दिख रही हैं। ऐसे में नए राजनीतिक दल का गठन किया जाए या सामाजिक संगठन के बैनर तले ही अपनी लड़ाई लड़ी जाए, इसे लेकर अभी मगजमारी जारी है। लेकिन माना जा रहा है कि इस पर अंतिम फैसला वालंटियर की राय जानने के बाद मंगलवार को ही लिया जा सकता है।
पांच हजार समर्थकों के जुटने की उम्मीद
जिस हिसाब से ऑन लाइन पंजीकरण हुआ है, उससे उम्मीद की जा रही है कि इसमें करीब पांच हजार लोग हिस्सा लेंगे। इसी को देखते हुए पूर्व निर्धारित सुखराली के सामुदायिक केंद्र की बजाय अब शुभ वाटिका को कार्यक्रम के लिए तय किया गया है, जहां सोमवार को दिनभर योगेन्द्र -प्रशांत समर्थक तैयारियों में जुटे रहे।
कई समितियां देख रही हैं काम
स्वराज संवाद में हिस्सा लेने आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए करीब आधा दर्जन टीमें बनाई गई हैं। बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं को ठहराने के लिए सुखराली के उसी सामुदायिक केंद्र में इंतजाम किए गए हैं, जिसे पहले कार्यक्रम के आयोजन के लिए बुक किया गया था।
सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता
इस खेमे को आशंका है कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में कार्यकारिणी की बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों में केजरीवाल खेमे की तरफ से योगेन्द्र समर्थकों के साथ मारपीट की जाती रही है, खुद केजरीवाल ने इन नेताओं के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया और बाउंसर ने कार्यकर्ताओं की पिटाई की थी, ऐसी ही कोई बाधा इस आयोजन में पैदा की जा सकती है। इसको लेकर योगेन्द्र समर्थक पूरी तरह से सतर्क हैं। सुरक्षा के मद्देनजर गुड़गांव पुलिस तो यहां तैनात रहेगी ही, योगेन्द्र समर्थक खुद भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे। इसके लिए एक सुरक्षा समिति बनाई गई है, जिसमें 'आप' की स्थापना के समय से जुड़े युवाओं को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं मंच और कार्यकर्ताओं के बैठने के स्थान के बीच भी करीब बीस फीट की दूरी बनाए रखने का फैसला किया गया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व यहां पहुंचकर कोई ऐसी हरकत न कर दे, जिससे कार्यक्रम में व्यवधान पैदा हो।
नौ बजे शुरू होगा संवाद
स्वराज संवाद सुबह नौ बजे से शुरू होगा, जिसके समापन का समय शाम पांच बजे तक किया गया है। लेकिन बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो समय बढ़ाया जा सकता है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को अपनी बात रखने और सवाल जबाव करने का हक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।