Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया, राहुल के खिलाफ अब ईडी पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Jul 2014 07:24 AM (IST)

    नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य के खिलाफ कोर्ट से जारी हुए समन के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी दरवाजा खटखटा दिया है। कोर्ट के आदेश की प्रति के साथ उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। हेराल्ड मामल

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य के खिलाफ कोर्ट से जारी हुए समन के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी दरवाजा खटखटा दिया है। कोर्ट के आदेश की प्रति के साथ उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को समन भी सुब्रमण्यम की ही शिकायत पर जारी किया गया है। पिछले सप्ताह दिल्ली की एक अदालत ने माना था कि हेराल्ड की संपत्ति को यंग इंडियन में स्थानांतरित करने की कोशिश हुई थी। दरअसल, यंग इंडियन की स्थापना की मंशा ही कुछ इसी लिहाज से हुई थी। लिहाजा, इस मामले में सुनवाई होनी चाहिए। कोर्ट के आदेश से उत्साहित सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को ईडी को पत्र लिखकर भी जांच की मांग की। यह आरोप लगाया जाता रहा है कि यंग इंडियन फर्म बनाकर कांग्रेस नेतृत्व ने हेराल्ड ट्रस्ट की हजारों करोड़ की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया है, जबकि कांग्रेस इसे कोरा झूठ करार देती रही है।

    करीब दो वर्ष पहले इस विवाद ने उस वक्त तूल पकड़ लिया था, जब सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेतृत्व पर हेराल्ड की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था। उन्होंने दस्तावेज देते हुए कहा था कांग्रेस ने हेराल्ड को 90 करोड़ रुपये का ऋण देकर उसकी अधिकतर संपत्ति पर उसी वक्त अधिकार कर लिया था। धीरे-धीरे हजारों करोड़ की संपत्ति यंग इंडियन के नाम कर दी गई, जिसमें सोनिया व राहुल सबसे बड़े हिस्सेदार हैं, जबकि कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, सुमन दुबे, आस्कर फर्नाडिस समेत कुछ अन्य कांग्रेस नेता भी इसमें शामिल हैं। कोर्ट ने इस सभी नेताओं को समन जारी किया है। हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि समन उन्हें अब तक नहीं मिला है। जब मिलेगा तो कांग्रेस सही कानूनी जवाब देगी। इस बीच, ईडी का दरवाजा खटखटा कर स्वामी ने पूरे मामले को और विस्तार देने की कोशिश की है।

    पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल को नोटिस