विवादास्पद होर्डिंग लगाने वाले निलंबित नेता अनशन पर
फूलपुर संसदीय क्षेत्र से प्रियंका वाड्रा को चुनाव लड़ाने की अपील वाली होर्डिंग लगाने वाले पार्टी के निलंबित नेता आनंद भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। निलंबित हसीब अहमद और श्रीशचंद्र दुबे का कहना है कि यह आमरण अनशन तब तक चलेगा, जबतक पार्टी हाईकमान प्रियंका वाड्रा को फूलपुर से लोकसभा का उम्मीदवार नहीं घोषित किया जाता और उनका पार्टी से निलंबन वापस नहीं कर लिया जाता।
इलाहाबाद [जासं]। फूलपुर संसदीय क्षेत्र से प्रियंका वाड्रा को चुनाव लड़ाने की अपील वाली होर्डिंग लगाने वाले पार्टी के निलंबित नेता आनंद भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। निलंबित हसीब अहमद और श्रीशचंद्र दुबे का कहना है कि यह आमरण अनशन तब तक चलेगा, जबतक पार्टी हाईकमान प्रियंका वाड्रा को फूलपुर से लोकसभा का उम्मीदवार नहीं घोषित किया जाता और उनका पार्टी से निलंबन वापस नहीं कर लिया जाता।
सोनिया को बीमार बताने वाले कांग्रेसी निलंबित
गौरतलब है कि मंगलवार को सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव हसीब अहमद व श्रीशचंद्र दुबे की ओर से विवादास्पद होर्डिंग लगाई गई थी। होर्डिंग की जानकारी जब प्रदेश कांग्रेस तक पहुंची तो आनन-फानन में होर्डिंग हटा दी गई। बुधवार को शहर कांग्रेस कार्यालय पर आपात बैठक बुलाकर हसीब अहमद व श्रीशचंद्र दुबे कांग्रेस को सदस्यता एवं पद से निलंबित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। शाम को आनन-फानन में प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के निर्देश पर दोनों नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के खिलाफ गुरुवार को हसीब अहमद व श्रीशचंद्र दुबे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।