Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट में संदिग्ध शख्स दिखने के बाद मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 09:23 AM (IST)

    पठानकोट में संदिग्ध शख्स को देखे जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और चप्पे-चप्पे पर उसकी तलाश की जा रही है।

    नई दिल्ली, [एएनआई]। उड़ी में हुए आतंकी हमले से देश अभी पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया कि पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध शख्स को देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे में इस सूचना की भनक पुलिस को लगी आनन-फानन में उस शख्स की चप्पे-चप्पे पर तलाशी की जा रही है। फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले उस वक्त पठानकोट दहल उठा था जब आतंकियों ने इस साल की शुरूआत में ही यहां की वायुसेना छावनी पर धावा बोल दिया था। इस हमले में चार आतंकियों को मार गिराया गया था जबकि इस घटना में भारत के दो जवान भी शहीद हो गए थे।

    पढ़ें- पाक से छिन सकता है 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा, पीएम ने बुलाई बैठक

    श्रीनगर में SSB कैंप पर ग्रेनेड से हमला

    दूसरी तरफ श्रीनगर स्थित सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल(SSB) के कैंप पर भी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि कैंप पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

    पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने बताया कि इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों के हथियार के साथ देखे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

    एसएसपी कौशल के मुताबिक करीब 3 घंटे तक इलाके में सर्च ऑपरेशन चला मगर अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी है साथ ही सेना को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है।

    पढ़ें- पठानकोट हमले में शहीद NSG कमांडो का घर नगर निगम ने ढहाया, देखें तस्वीरें