Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट मैच के दौरान मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर उड़े थे गुब्‍बारे, केस दर्ज

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 01:03 PM (IST)

    मुंबई हवाईअड्डे के ऊपर उड़ते संदिग्ध पैराशूट असल में गुब्बारे थे, जो पास में एक क्रिकेट मैच के दौरान छोड़े गए थे। पुलिस ने दो क्रिकेट आयोजकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। बाद में इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया।

    मुंबई। मुंबई हवाईअड्डे के ऊपर उड़ते संदिग्ध पैराशूट असल में गुब्बारे थे, जो पास में एक क्रिकेट मैच के दौरान छोड़े गए थे। पुलिस ने दो क्रिकेट आयोजकों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि हवाईअड्डे के ऊपर शनिवार शाम पैराशूट की तरह दिखने वाली कुछ संदिग्ध चीजें उड़ती पाई गई थीं। करीब छह बजे जेट एयरवेज की एक विमान के उड़ने से पहले आसमान में पांच संदिग्ध पैराशूट उड़ते दिखे थे। मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी गई और हवाईअड्डा प्रशासन ने दो-तीन विमान के उतरने और उड़ान भरने को कुछ देर के लिए टाल दिया।

    हवाईअड्डा प्रशासन की ओर से कहा गया कि उन्हें ठीक से नहीं पता है कि वे पैराशूट थे या पैराग्लाइडर। लेकिन, हां ऐसी घटना हुई थी और इसकी जांच की जा रही है। बताया गया कि पैराशूट रिमोट कंट्रोल्ड थे।

    मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने संज्ञान लेते हुए इस घटना पर चिंता जताई और वायुसेना, नौसेना, खुफिया ब्यूरो, सीआइएसएफ और मुंबई पुलिस से जवाब मांगा था।

    पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे संदिग्ध पैराशूट्स, पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

    पढ़ें : मुंबई के आसमान में वो पैराशूट थे या खिलौना लालटेनें

    comedy show banner
    comedy show banner