Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन के लिए सुषमा स्वराज थीं एनडीए सरकार की इंचार्ज

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2015 10:59 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की के बाद एनडीए सरकार में किसकी चलती है। इस सवाल पर अक्सर अटकलबाजियां लगाई जाती है। आधिकारिक रुप से सरकार में नंबर 2 की जिम्मेदारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह की है। लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 3 दिनों (21-23 नवंबर) के लिए एनडीए सरकार की सर्वेसर्वा

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की के बाद एनडीए सरकार में किसकी चलती है। इस सवाल पर अक्सर अटकलबाजियां लगाई जाती है। आधिकारिक रुप से सरकार में नंबर 2 की जिम्मेदारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह की है। लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 3 दिनों (21-23 नवंबर) के लिए एनडीए सरकार की सर्वेसर्वा की जिम्मेदारी निभा रही थी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में नंबर 2 और गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने अधिकारिक दौरों पर विदेश में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह चीन के अपने 6 दिवसीय अधिकारिक दौरे पर 18 नवंबर को रवाना हुए थे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी मलयेशिया और सिंगापुर की 4 दिन के विजिट पर 21 नवंबर को गए थे।

    प्रोटोकॉल के मुताबिक मोदी और सिंह जिन 3 दिन विदेश में थे, उस दौरान सुषमा स्वराज सरकार की इनचार्ज थीं। राजनाथ सिंह जहां सोमवार शाम भारत लौटे हैं। वहीं, मोदी बुधवार सुबह देश लौटेंगे।

    सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिनों तक सुषमा स्वराज इनचार्ज थी और किसी भी आपात स्थिति में फैसला लेने की जिम्मेदारी उनकी थी। इस संबंध में नियमों के मुताबिक सभी संबंधित मंत्रालयों को सर्कुलर जारी किया गया था।

    नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका था, जब वह और राजनाथ सिंह दोनों एक ही समय विदेश की यात्रा पर थे और सुषमा स्वराज को सरकार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

    हालांकि, राजनाथ सिंह कई मौकों पर इनचार्ज रहे हैं, क्योंकि पिछले 18 महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने अक्सर विदेश यात्राएं की हैं जिसकी कई बार विपक्षी आलोचना भी करते हैं।

    सरकार में 'वरीयता' का फैसला कई चीजों के अलावा मंत्रियों के शपथ लेने के क्रम के आधार पर किया जाता है। 26 मई 2014 को राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के बाद शपथ ली थी और इसके बाद सुषमा स्वराज ने शपथ ग्रहण की थी।

    हालांकि, इस बात को लेकर हमेशा बहस चलती है कि एनडीए गवर्नमेंट में नंबर 2 कौन है। बाद में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आधिकारिक रूप से राजनाथ सिंह सरकार में नंबर 2 की हैसियत रखते हैं। हालांकि कई लोगों का अनुमान था कि वित्त मंत्री अरुण जेटली सरकार में नंबर 2 की जिम्मेदारी निभाते हैं।

    मालदीव की विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज