विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा- अब यमन से भारतीयों को निकालना संभव नहीं
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्वीट के जरिये स्पष्ट किया कि भारत को युद्धग्रस्त यमन में अपना दूतावास बंद करना पड़ा है।
नई दिल्ली, आइएएनएस। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्वीट के जरिये स्पष्ट किया कि भारत को युद्धग्रस्त यमन में अपना दूतावास बंद करना पड़ा है। अब इस अरब देश से भारतीयों को निकाल पाना संभव नहीं है। सुषमा ने एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में यह बात कही।
उसने अपने ट्वीट में कहा था कि यमन की राजधानी सना से 127 किलोमीटर दूर हज्जाह में हैदराबाद की एक महिला अपने बच्चों के साथ फंसी है। महिला को उसका पति तलाक देकर अमेरिका चला गया है।
पढ़ेंः भारत के बाद बांग्लादेश ने साधा निशाना, कहा- आतंकियों को पाल रहा है पाक
सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर बताया, हमने अब तक 4,500 से अधिक भारतीयों और 2,500 से ज्यादा विदेशी लोगों को यमन से निकाला है। वहां के हालात देखते हुए हमने भारतीयों से लगातार यमन छोड़ने का अनुरोध किया था। यही वजह थी कि हमें सना में अपने दूतावास तक बंद करना पड़ा। इसके बावजूद कई लोगों ने वहां रहने का फैसला किया। जिन्हें निकाला गया, उनमें भी कई वापस लौट गए। सुषमा ने कहा, 'अब हमारा वहां दूतावास नहीं है। वहां युद्ध जैसे हालात हैं। हम इस वक्त यमन से लोगों को निकालने की स्थिति में नहीं हैं।'
मालूम हो, यमन में पिछले 16 माह से चल रहे गृहयुद्ध में 6,500 से अधिक लोग मारे गए और 25 लाख से अधिक विस्थापित हुए हैं।
पढ़ेंः दक्षिण सागर पर भारत के रुख से चीन गदगद, चीनी मीडिया में तारीफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।