Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के बाद बांग्लादेश ने साधा निशाना, कहा- आतंकियों को पाल रहा है पाक

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 07:49 PM (IST)

    बांग्लादेश का कहना है कि इस बात को साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को पाल-पोस रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली(एएनअाई)। आतंकवाद को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भारत के बाद अब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। बांग्लादेश का कहना है कि इस बात को साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को पाल-पोस रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआई के मुताबिक, बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसनुल हक इनू ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान का रेकॉर्ड बहुत खराब है और पिछले कई सालों के दौरान इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। पाकिस्तान आतंकवाद का आश्रय स्थल बना हुआ है और इस बात को साबित करने के बहुत सारे सबूत हैं।'

    हसनुल हक भारत के दौरे पर आए हैं और बुधवार को उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई। इसके लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति बनी है।

    पढ़ेंः भारत की पाकिस्तान को दो टूक, सिर्फ आतंकवाद पर बात होगी कश्मीर पर नहीं

    हसनुल ने इस बैठक के बाद कहा कि जरूरी सूचनाओं को साझा करने से अफवाहों, झूठ और तथ्यों के तोड़-मरोड़ पर रोक लगेगी। ऐसा करने से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपसी समझ मजबूत होगी। हक ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच कुछ जरूरी मुद्दों पर आपसी सहमति बनी है।

    इस बैठक में नायडू ने भी कहा कि आतंकवाद से मुकाबले में सूचनाओं का प्रसार बेहद जरूरी है क्योंकि भारत और बांग्लादेश दोनों ही आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे हैं।

    पढ़ेंः दक्षिण सागर पर भारत के रुख से चीन गदगद, चीनी मीडिया में तारीफ