Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी, शताब्दी की तरह डायनामिक फेयर पर होगा हमसफर का उम्दा सफर

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 07:37 PM (IST)

    रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर हमसफर की पहली रेक का मुआयना किया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। गोरखपुर से आनंदविहार के बीच अगले हफ्ते से चलने वाली पहली पूर्णतया थर्ड एसी हमसफर ट्रेन की साजसज्जा व सुविधाएं महामना से भी बेहतर हैं। लिहाजा इसका किराया भी राजधानी/शताब्दी/दूरंतो की तरह डायनामिक फेयर प्रणाली पर आधारित और अधिक होगा। भविष्य में आठ अन्य रूटों पर भी हमसफर ट्रेने चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर हमसफर की पहली रेक का मुआयना किया। ऐसी चार रेकें रायबरेली कोच फैक्ट्री में तैयार हो चुकी हैं। लेकिन पांचवीं रेक इनसे भी बेहतर होगी।

    हमसफर की बोगियां कई मायने में अलग हैं। इनमें काफी/चाय/सूप वेंडिंग मशीन के अलावा खाने को गर्म रखने वाला हॉटकेस तथा पानी/पेय को ठंडा रखने वाले रेफ्रीजरेटर की व्यवस्था है। खादी को बढ़ावा देने के लिए इसमें लिनेन के तौर पर खादी की चादर व कवर्स आदि की आपूर्ति की जाएगी। यही नहीं, इसके हर केबिन में कचरे के लिए डस्टबिन का इंतजाम किया गया है। बाटल होल्डर्स का डिजाइन भी बेहतर हैं।

    हमसफर के हर कोच में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों तथा फायर एंड स्मोक डिटेक्शन व सप्रेशन सिस्टम के साथ-साथ जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफारमेशन प्रणाली से संबंधित टीवी मानीटर लगाए गए है। इसकी बाहरी सतह पर महाराजा एक्सप्रेस की तरह विनायल शीट के अलावा दृष्टिबाधितों की सहूलियत के लिए ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड सजाए गए हैं।

    पहली हमसफर ट्रेन में 22 कोच होंगे। प्रभु ने कहा, 'हमने रेल बजट में चार तरह की नई ट्रेने चलाए जाने की घोषणा की थी। जिसके तहत जल्द ही अंत्योदय, तेजस और उदय ट्रेनों को भी जल्द शुरू किया जाएगा।'

    अन्य हमसफर ट्रेने

    रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि इन्हें सियालदह-जम्मू तवी, बांद्रा-पटना, तिरुपति-जम्मू तवी, दुर्ग-निजामुद्दीन, भुवनेश्र्वर-कृष्णराजपुर, हावड़ा-यशवंतपुर, अहमदाबाद-चेन्नई तथा श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली के बीच चलाने का प्रस्ताव है।

    तेजस, उदय व अंत्योदय

    तेजस ट्रेने तीन रूटों पर नई दिल्ली-चंडीगढ़, लखनऊ-आनंद विहार और मुंबई सीएसटीएम-करमाली तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएंगी।

    उदय के लिए भी फिलहाल तीन रूट तय किए गए हैं। बांद्रा-जामनगर, कोयंबटूर-बंगलूर और विशाखपत्तनम-विजयवाड़ा।

    अंत्योदय ट्रेने दरभंगा-जालंधर, बांद्रा-गोरखपुर, टाटानगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, बिलासपुर-फिरोजपुर, हावड़ा-एर्नाकुलम व सांत्रागाची-चेन्नई व के बीच चलाई जाएंगी।

    'हमसफर एक्सप्रेस' के किराये में हो सकती है बढ़ोत्तरी, दिसंबर से शुरु होगी ट्रेन