Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमसफर एक्सप्रेस' के किराये में हो सकती है बढ़ोत्तरी, दिसंबर से शुरु होगी ट्रेन

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 09:53 AM (IST)

    दिसंबर से शुरू होने वाली 'हमसफर एक्सप्रेस' ट्रेन के किराये में बढोत्तरी हो सकती है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (पीटीआई)। अपनी आय में गिरावट का सामना कर रहे रेलवे ने हमसफर एक्सप्रेस गाड़ियों में गतिशील किराया प्रणाली लागू करने की संभावना पर विचार कर रहा है और विशेष आरक्षित वर्ग के लिए एसी-3 कोचों में कई सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही राजस्व बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक केबिन में कॉफी, चाय और सूप की वेडिंग मशीन, गर्म और ठंडे पदार्थों के लिए मशीन सहित कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अगले महीने की शुरुआत में नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच पहली हमसफर एक्सप्रेस शुरू होने की उम्मीद है।

    पढ़ें- जानिए, अब क्यों नहीं होंगे बड़े रेल हादसे, रेलवेे ने क्या किया इंतजाम

    आपको बता दें कि ट्रेन को इसी महीने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना तय था लेकिन हाल कानपुर में हुए ट्रेन हादसे सहित विभिन्न कारणों की वजह से इसमें देरी हुई है।

    रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘आधुनिक सुविधाओं से लैस इन डिब्बों की निर्माण लागत भी अधिक है..इसलिए अन्य नियमित गाड़ियों की तुलना में इन विशेष सुविधाओं वाली ट्रेनों में किराया अधिक होगा।’’

    रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-17 का बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि रातभर की यात्रा निमित्त सात नई इंटरसिटी हमसफर एक्सप्रेस शुरू होंगी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि उसमें सामान्य एसी-3 कोचों में कई अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

    पढ़ें- दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची बाघ एक्सप्रेस