Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम : सुप्रीम कोर्ट में दायर पीआईएल पर अगले हफ्ते सुनवाई

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 12:20 PM (IST)

    अगस्ता वेस्ट लैंड स्कैंम मामल में दायर याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी। याचिका में कथित तौर पर घूस लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

    नई दिल्ली। अगस्ता वेस्ट लैंड मामले में जहां संसद में संग्राम छिड़ा हुआ है। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी। याचिका में कथित तौर पर घूस लेने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड : जानिए कौन-कौन हैं इस खेल के असली खिलाड़ी

    इस मुद्दे पर संसद के बाहर और अंदर दोनों जगह सियासी बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मौजूदा सरकार पिछले दो सालों से सत्ता में है लेकिन वो अब तर सोई क्यों रही । कांग्रेस ने यहां तक आरोप लगा डाला कि इटैलियन मरीने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने इटली से डील की थी। लेकिन सरकार ने तुरंत साफ कर दिया कि इस मामले में किसी तरह की राजनीतिक दुर्भावना के साथ कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार ने न तो इटली के साथ किसी तरह की डील की थी।

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्ट लैंड घोटाले में भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी, उनके भाइयों समेत कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर उंगली उठायी गयी है। इटली की मिलान कोर्ट ने एस पी त्यागी को दोषी माना है कि और उनके नाम पर 12 पेजों में टिप्पणी भी की है। यही नहीं अदालत ने अपने फैसले में सिग्नोरा गांधी और एपी का जिक्र किया है। जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से जोड़ कर देखा जा रहा है।

    अगस्ता वेस्टलैंड पर घिरीं सोनिया, जानिए किसने क्या कहा ?